माँ ने बच्चो समेत खाया जहर , माँ की हुई मौत,बच्चो की हालत गंभीर
On
बीघापुर,उन्नाव। थाना बिहार क्षेत्र के भदेवरा गाँव मे एक महिला ने अपने तीन बच्चो को जहर देकर खुद जहर खा लिया। माँ की जिला अस्तपताल में मौत हो गयी जबकि बच्चो को हैलेट कानपुर रिफर कर दिया गया है।भदेवरा गाँव निवासिनी केकती पत्नी जगमोहन उम्र 33 वर्ष ने गुरुवार शुबह करीब 10 बजे घर मे रखी गेंहू की बखारी में रखी कीटनाशक दवा अपने बच्चो को खिलाने के बाद स्वयं खा ली। केकती ने पहले अपनी बड़ी लड़की महक उम्र लगभग 10 वर्ष को कीटनाशक दवा खिलाई इसके उपरांत लड़के आर्यन उम्र लगभग 08 वर्ष व छोटी लड़की मानवी उम्र 4 वर्ष को कीटनाशक दवा खिलाकर स्वयं दवा खा ली।
हालात बिगड़ने पर उन सभी को सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से जिला अस्तपताल रिफर कर दिया गया। पड़ोसियों के अनुसार केकती का मायका बारासगवर थाने के अन्तर्गत अलीपुर में है। वह काफी दिनों से मानसिक बीमार चल रही थी। उसका इलाज कानपुर के किसी अस्तपताल से चल रहा है। उसका पति जगमोहन गुरुवार को भी रोज की तरह गाँव मे बन रहे मकान में मजदूरी करने गया था। बहन के द्वारा स्वयं व बच्चो को जहर देने की बात जैसे ही परिवार में पता चली कोहराम मच गया। माँ व बच्चो को सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहा से जिला अस्तपताल ले जाया गया जहाँ माँ की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी शिवप्रकाश पांडेय मौके पर पहुँचे।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 07:46:55
नई दिल्ली। Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। OnePlus के फॉर्मर को-फाउंडर Carl Pei द्वारा शुरू...
टिप्पणियां