स्वीडन के स्कूल में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत से हड़कंप

स्वीडन के स्कूल में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत से हड़कंप

ऑरेब्रो (स्वीडन). स्वीडन में मंगलवार को एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर में हुई गोलीबारी में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई. स्वीडिश पुलिस ने यह जानकारी दी. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बंदूकधारी मारे गए लोगों में शामिल है या नहीं. माना जा रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक है. पुलिस को अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी में कितने लोग घायल हुए हैं.
 
अधिकारियों द्वारा किए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से और कुछ ठोस जानकारियां सामने आईं जिनके तहत ऑरेब्रो के बाहरी क्षेत्र में गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस और मेडिकल ऑफिसर नजर आए. ऑरेब्रो स्टॉकहोम से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है.
 
स्थानीय पुलिस प्रमुख रॉबर्टो एड फोरेस्ट ने संवाददाताओं से कहा कि जांचकर्ता गोलीबारी के बारे में और जानकारियां जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी स्कूल (भवन) के अंदर हुई या क्या और भी हमलावर रहे होंगे.”
 
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां