युवती का तालाब में तैरता मिला शव , माँ बोली बेटी थी मंदबुद्धि 

death_by_drowning
तालाब में डूबकर युवती को मौत
लखनऊ। राजधानी के थाना निगोहा क्षेत्र में स्थित तालाब में एक युवती का शव तैरता मिलने से  हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और शिनाख्त कर  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  और मामले की जाँच में जुट गई है।
 
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस को स्थानीय निवासी प्रभाकर त्रिवेदी पुत्र गोपी कुष्ण त्रिवेदी ग्राम प्रधान परहिया थाना निगोहा निवासी ने सूचना दिया कि सुबह एक लड़की ने तालाब ने के पास आकर उसमे छलांग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर देखा की एक युवती का शव तालाब में तैर रहा है। पुलिस ने फ़ौरन तालाब से युवती के शव को बाहर निकाला और देखा तो युवती की मौत हो चुकी थी। शव को बाहर निकालकर पुलिसयुवती की शिनाख्त में जुट गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस और स्थानीय निवासियों से शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची युवती की माँ ने शिनाख्त करते हुए बताया की शव उसकी मानसिक विक्षिप्त युवती  सोनी (21) पुत्री चन्द्र पाल रावत निवासिनी दोस्तपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली का है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
 
थाना प्रभारी निरीक्षक निगोहा ने  बताया कि शुक्रवार 16 अगस्त की सुबह ग्राम प्रहिया गांव के बगल तालाब की तरफ एक लड़की जो सीधे तालाब जाते दिखाई दी और वह तालाब में घुस गई जिसे मौके पर ग्रामीणों नेदेखा की महिला जो तालाब की तरफ गई थी वह वापस नहीं आई जिसकी तलाश के लिए ग्रमीणों के द्वारा तालाब में व अगल-बगल तलाश की गई तो लड़की का शव तालाब में मिलने पर बाहर निकाला गया, जिसकी शिनाख्त माँ कुशमा द्वारा कि गई थी।प्रथम दृष्टयायुवती की मृत्यु  पानी में डूबने से प्रतीत जो रहा है । फिलहाल मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल
वाशिंगटन। गाजा पट्टी में सैन्य अभियान तेज करने के बीच इजरायल के अधिकारियों वाशिंगटन में संघर्ष विराम पर बातचीत की।...
पाकिस्तान की जेलों में 193 मछुआरों समेत 246 भारतीय बंद
माता-पिता से मिलने पहुंची राजा भैया की पत्नी का बहन से नोंकझोंक, आई पुलिस
लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन