शराब ठेके के कारण युवा शराबी हो गए और दिन भर नशे में धुत्त

 शराब ठेके के कारण युवा शराबी हो गए और दिन भर नशे में धुत्त

आगरा। कागारौल में गांव के पास खुले शराब ठेके के कारण युवा शराबी हो गए और दिन भर नशे में धुत्त रहने लगे। पुरुषों की हालत देख कर महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साई महिलाओं ने शराब के ठेके पर जाकर हंगामा और तोड़फोड़ की। शराब की बोतलें लूट कर हाइवे पर ले जाकर फोड़ दीं। इसके बाद सड़क पर जाम लगा दिया।आगरा के कागारौल में गांव के पास खुले शराब ठेके के कारण युवा शराबी हो गए और दिन भर नशे में धुत्त रहने लगे। पुरुषों की हालत देख कर महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया।

गुस्साई महिलाओं ने शराब के ठेके पर जाकर हंगामा और तोड़फोड़ की। शराब की बोतलें लूट कर हाइवे पर ले जाकर फोड़ दीं। इसके बाद सड़क पर जाम लगा दिया।कागरौल के गांव नगला हीरामन के बाहर कागारौल - फतेहपुरसीकरी मार्ग पर विश्वेंद्र का देशी और एक अन्य महिला का अंग्रेजी शराब का ठेका संचालित है। गांव की महिलाओं का कहना है कि गांव के पास में ठेका होने के कारण युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी शराब के आदी हो गए हैं। पास में ही दुकान होने के कारण सुबह से ही शराब पीने लगते हैं।

खेतों और अन्य काम की बजाय शराब पीकर घरों में मारपीट और गाली गलौज करते हैं। कई बार मांग करने के बाद भी शराब का ठेका यहां से स्थानांतरित नहीं किया गया।शुक्रवार को महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शराब ठेके पर पहुंच गईं और हंगामा व तोड़ फोड़ कर दी। महिलाओं ने शराब के कार्टन लूट लिए और सड़क पर फेंक कर शराब की बोतलें तोड़ डाली। इसके बाद सड़क पर जाम लगा दिया। काफी देर हंगामा चलता रहा पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ठेका संचालक महिलाओं के खिलाफ तहरीर देने की बात कह रहे हैं।

Tags: aagra

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल