कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि।
On
रामपुर। मंगलवार को शौकत अली रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने सूचना प्रौद्योगिकी,पंचायती राज,कम्प्यूटर क्रांति व अपनी दूरदर्शी सोच से आधुनिक भारत का निर्माण करने वाले 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र का माल्यापर्ण किया और दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली खाँ ने बताया कि राजीव गांधी ने देश को एक नई क्रान्ति दी उन्होंने युवाओं को मताधिकार का अधिकार दिया।
आज जब एक युवा 18 साल का होता है और वोट डालने के बाद अंगुली की स्याही दिखाते हुए सेल्फी लेता है तो उसका उत्साह देखते ही बनता है,लेकिन इनमें से कई को यह भी पता नहीं होगा कि 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार आखिर उन्हें कैसे मिला वे राजीव गांधी ही थे,जिन्होंने वोटिंग की उम्र 21 साल से घटाकर 18 वर्ष की थी।भारत में कंप्यूटर और संचार क्रांति का श्रेय राजीव गांधी को ही जाता है।स्व. गांधी का मानना था कि देश की युवा पीढ़ी को आगे ले जाना है तो उसके लिए कंप्यूटर और विज्ञान की शिक्षा जरूरी है।प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने विज्ञान और टेक्नोलॉजी के लिए सरकारी बजट को बढ़ाया,स्व. राजीव गांधी ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना की।
वर्तमान में लगभग हर जिले में एक नवोदय विद्यालय है और स्थिति ऐसी है कि शहरी क्षेत्र के बच्चे भी नवोदय स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं राजीव गांधी ने यह फैसला 1986 में घोषित शिक्षा नीति के तहत लिया था पंचायती राज मे गांवों को सशक्त और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए राजीव गांधी ने ही पंचायती राज का बड़ा फैसला लिया।इसके माध्यम से उन्होंने पूरे देश में ग्राम सरकार की अवधारणा लागू की और पंचायतों को ज्यादा अधिकार दिए।उनका मानना था कि ग्राम पंचायतों को सत्ता में वह दर्जा मिलना चाहिए जो संसद और विधानसभा का है।इस मौके पर शहर अध्यक्ष नोमान खां,चितरंजन श्रीवास्तव,जगमोहन मोना,ताहिर अंजुम,खुशनुद खाँ,अकरम सुल्तान,रामगोपाल सैनी,सुहैल खाँ,कासीम खाँ,रिज़वान मिया,सत्तार अली,नासिर मलिक,फैज़ान अल्वी,ताबिश खाँ आदि मौजूद रहे।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
द्वापर युग से चला आ रहा है सूर्य अर्घ महोत्सव प्रभोस गिरी में होगा संपन्न
14 Jan 2025 14:00:21
कौशाम्बी। जिले में रविसुता यमुना के तट पर द्वापर युग से मकर संक्रांति 14 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने...
टिप्पणियां