मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73 वां जन्मदिन मनाया गया
समस्तीपुर । जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक बैठक शुक्रवार को देव रिसोर्ट गंगजला में की गई।
अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव ने की। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी समेत जिला के सभी वरीय एवं कनीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 73 वी जन्म दिवस पर कैक काट कर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 73 वे वसंत में भी निःस्वार्थ रूप से जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं।बिहार में मुख्य मंत्री के सेवा भाव का यदि इतिहास गढ़ा जायेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का नाम आगे रहेगा।जो बिना जाति धर्म के हर एक के लिए न्याय के साथ काम कर रहे हैं।ऐसे मुख्यमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।आज तो कुछ लोग बिना सेवा के ही मेवा पाना चाहते हैं।लेकिन नीतीश कुमार के लिए सेवा ही धर्म है।
जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति पिछड़ा समाज के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं। वे जो संकल्प लेते हैं कर के दिखाते हैं।उन्ही के संकल्प से आज पिछड़ा अति पिछड़ा,अनुसूचित वर्ग के लोग मुखिया, प्रमुख आदि जन प्रतिनिधि बन राज काज में भागीदार हो रहे हैं।आज जो लोग कह रहे हैं कि जदयू और नीतीश कुमार कुछ दिन बाद समाप्त हो जायेगी वैसे लोग अपने गिरेबान में झांके।अति पिछड़ा समाज के लोग स्वस्थ मानसिकता के साथ मजबूती से नीतीश कुमार के साथ खरा है।
अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष देवेंद्र देव ने कहा कि भले ही प्रकोष्ठ अति पिछड़ा है लेकिन इसमें काम करने वाले सभी उच्च विचार के है और नीतीश कुमार के विजन से ओत प्रोत है।जिला प्रभारी जीवनेशवर साह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लिए वरदान हैं । न्याय के साथ सब के लिए काम करना उनकी नियति है।इस अवसर पर पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव,राजकुमार साह,आनंदी मेहता,प्रो0 हरिनारायण यादव नरनाथ मंडल हरदेव मुखिया संजय विश्वास,राकेश कुमार मंडल,सुशील कुमार यादव पिंकू मंडल,अर्जुन ठाकुर विजेंद्र शर्मा टुनटुन शर्मा,दिलीप साह,संजय मिस्त्री उपेंद्र राय,भरत राय कमल नारायण गुप्ता डॉ0 लुतफुल्लह,मोहिउद्दीन राईन प्रह्लाद रमन विनय यादव महेंद्र राय मिथल साह चंद्रडीप राय, कैलाश साह,मोहन दास,आकाश कुमार, सीमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा, अंजली जायसवाल,अनिला चौधरी,अमर यादव रंजित कुमार बबलू मानवेंद्र ठाकुर हरिनारायण यादव,मुकेश शर्मा संजीत कुमार,संत कुमार मस्तान मंडल राजेश मंडल रंजन प्रसाद, विद्यानंद कुमार सहित भाड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियां