केक काटकर मनाया नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव 

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी

केक काटकर मनाया नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव 

सीतापुर। मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस्माइलपुर जनपद सीतापुर में नवजात कन्याओं का कन्या जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया।निदेशक, महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जिलाधिकारी  के मार्गदर्शन में मंगलवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में नवजात कन्याओं का कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल, डॉ0 शैलेंद्र मिश्रा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर दीपिका नाग व सामाजिक कार्यकर्ता अंजुम परवीन ने नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर दीपिका नाग व सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप शुक्ला द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कन्याओं के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु सम्मानित करने के साथ-साथ यह बताया गया कि महिलाओं व पुरूषों को बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिये, बालिकाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाना चाहिये। बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद, व्यवसाय, राजनीति, पत्रकारिता, साहित्य आदि क्षेत्रो में भी आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिये, जिससे उनका चर्तुमुखी विकास हो सके।
 
लिंग परीक्षण को अपराध बताते हुये कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि पर चर्चा कर इनकी विस्तृत जानकारी दी गई। सेंटर मैनेजर दीपिका नाग द्वारा आपातकालीन सेवाएं जैसे-181, 1090, 112, 1098, 1076 आदि के बारे में जानकारी दी गयी एवं बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई तथा वृक्ष को बेटी के नाम पर लगाए जाने का अनुरोध किया गया। आयोजित कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक  दीपिका नाग, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता अंजुम परवीन व अन्य कर्मचारी साथ हिमांशु मिश्रा फार्मासिस्ट एवं कन्याओं के माता-पिता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Tags: sitapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
बरेली। जिले में सरकारी योजनाओं की सुस्त रफ्तार पर डीएम अविनाश सिंह सख्त नजर आए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में...
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल
पाकिस्तान की जेलों में 193 मछुआरों समेत 246 भारतीय बंद
माता-पिता से मिलने पहुंची राजा भैया की पत्नी का बहन से नोंकझोंक, आई पुलिस
लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड