शुरुआती कारोबार में बढ़ा बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट

  शुरुआती कारोबार में बढ़ा बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत के बाद से ही कमजोरी बनी हुई है। शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद से ही लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सुबह 11 बजे तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत और निफ्टी 0.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो, एनटीपीसी, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक और बीपीसीएल के शेयर 3.48 प्रतिशत से लेकर 1.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स 4.61 प्रतिशत से लेकर 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,053 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,352 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 683 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 24 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 38.20 अंक की कमजोरी के साथ 71,022.10 के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। हालांकि खरीदारों ने यदा-कदा लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की। इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इस सूचकांक की गिरावट थम नहीं सकी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 687.50 अंक टूट कर 70,372.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 0.65 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 21,454.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये भी सूचकांक लगातार गिरता चला गया। हालांकि खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण उनकी कोई कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 बजे तक निफ्टी 191.95 अंक की कमजोरी के साथ 21,262 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 306.30 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,754 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 73 अंक यानी 0.34 प्रतिशत फिसल कर 21,380.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बालोद/रायपुर। डौंडी थाना क्षेत्र के राजा तालाब के पास रविवार काे पिकनिक मनाने गए एक युवक की मामूली विवाद में...
महाकुंभ में गैर ह‍िन्‍दुओं का प्रवेश वर्ज‍ित कर देना चाह‍िए : पं. धीरेंद्र शास्त्री
ओवरब्रिज पर ज्वाइंटर के दर्जन भर गड्ढे बन रहे राहगीरों के परेशानी का सबब 
यूपी उपचुनाव के बीच क्यों अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी
रेल यात्री मर्डर केस में तीन आरोपी लूट के समान व चाकू के साथ गिरफ्तार
पर्व में ही नहीं सफाई को जीवन का हिस्सा बनाये-डॉ ए के गुप्ता
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा और महापौर ने छठ पूजा घाटों का लिया जायजा