ससुराल में लहूलुहान मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

ससुराल में लहूलुहान मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

कानपुर। ककवन थाना क्षेत्र के हीरा नेवादा गांव में शनिवार की सुबह एक युवक का शव ससुराल में लहूलुहान पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि मृतक की पत्नी एवं ससुराल वालों कहना है कि अधिक शराब पीने की वजह से गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के बनियानी ऊंचा गांव निवासी शिव कुमार (26) कल्याणपुर में रहकर कबाड़ खरीदने का काम करता था। चार दिन पूर्व शिवकुमार की पत्नी पप्पू देवी अपने मायके ककवन के हीरा नेवादा गांव चली गई। जिसे बुलाने के लिए शिवकुमार 07 जून की शाम 05 बजे ससुराल गया, जहां उसका शव पाया गया। उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

उसके सिर में पीछे चोट भी प्रतीत हो रही है।मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर दी गई, जबकि मृतक की पत्नी एवं उसके भाईयों का कहना है कि वह काफी शराब के नशे में आया था जो पहले से कई जगह गिरने पड़ने के कारण चोटिल था। घर के दरवाजे पर आते ही फिर से गिर गए।

थोड़ी देर बाद बेहोश हो गए और उसकी मृत्यु हो गई।सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है, घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर फील्ड यूनिट भी पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Tags: kanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

माता-पिता से मिलने पहुंची राजा भैया की पत्नी का बहन से नोंकझोंक, आई पुलिस माता-पिता से मिलने पहुंची राजा भैया की पत्नी का बहन से नोंकझोंक, आई पुलिस
प्रतापगढ़। कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह और उनकी बहन साध्वी सिंह के बीच मंगलवार रात...
लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी