नगर पालिका परिषद अकबरपुर, बोर्ड की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

नगर वासियों को पानी टैंकर के लिए साढ़े तीन सौ की जगह अब देना होगा 500 रुपए                             

नगर पालिका परिषद अकबरपुर, बोर्ड की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

अंबेडकरनगर। गुरुवार को नगरपालिका परिषद अकबरपुर  में बोर्ड की बैठक चेयर मैन चंद्रप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद अकबरपुर स्थित सभागार में संपन्न हुई।बैठक में दुर्गावती, अरविंद कुमार ,कांजी सरल, उषा देवी, जयराम, प्रदीप मिश्रा, गीता देवी ,कवितादेवी ,अतुल वर्मा, राजकुमार वर्मा, शिव कुमार ,अनीता देवी ,सुरेंद्र गुप्ता ,अनिल कुमार, रेखा, कंचन, सबीना खातून, वैभव गुप्ता ,सत्य नीतू चौहान, बेबी तबस्सुम ,आदित्य प्रताप ,अशोक कुमार ,संदीप चौहान ,मो सलीत  सदस्य व अधिशासी अधिकारी बीना सिंह प्रभारी अवर अभियंता सिविल दिनेश कुमार वर्मा लेखाकार ओंकार नाथ तिवारी रवि उपाध्याय अर्बन विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन प्रधान लिपिक अनूप कुमार द्वारा किया गया ।बैठक में प्रधान लिपिक अनूप कुमार द्वारा बिंदुवार पढ़कर सुनाया गया जिसमें वार्ड गौसपुर में स्थित ग्राम पुलसावा में विनिमय किए जाने हेतु सदस्यों द्वारा बोर्ड में स्वीकृत प्रदान की गई।राजस्व ग्राम सदरपुर में नवीन परती पर उचित दर दुकान मॉडल शाप के पक्ष में अधिग्रहण का प्रस्ताव पारित किया गया एवं राजस्व ग्राम विजय गांव में इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत सरकार को कार्यालय पुन ग्रहण हेतु प्रस्ताव स्वीकृत प्रदान की गई। बैठक में 15 वें वित्त आयोग राज्य वित्त आयोग सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि अमृत कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना अंतर्गत प्राप्त धन राशि से कराए जाने वाले कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। 

जलापूर्ति व्यवस्था के अंतर्गत पानी टैंकर के किराया पूर्व में निर्धारित दर 350 रुपए से बढ़कर 500 की वृद्धि की स्वीकृति प्रदान किया गया तथा निर्माण अनुभाग के अंतर्गत ठेकेदारों के नवीन पंजीयन पूर्ण में निर्धारित दर 3000 से बढ़कर10000 रुपए एवं ठेकेदारी का नवीनीकरण पूर्व में निर्धारित दर रुपए 2000 से बढ़कर 5000 की वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई।एमआरएफ सेंटर फिकल  असलज निस्तारण डंपिंग ग्राउंड पर स्थापित उपकरणों मशीनों के संचालन एवं रखरखाव आवश्यक कार्यों के बारे में अधिशासी अधिकारी द्वारा परिषद को अवगत कराया गया।  

जिस पर सभी बिंदुओं की कार्य योजना बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा द्वारा तालाब की नीलामी नगर क्षेत्र की सीमा पर लगे स्वागत गेट की मरम्मत नंदनवन का सौंदर्यकरण  डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का निविदा नवीनीकरण विजय गांव में बारात घर के निर्माण हेतु प्रस्ताव, अलाव ,कंबल वितरण ,टैक्सी टेंपो स्टैंड नीलामी आउट सोर्स कर्मचारी के संचालन हेतु निविदा ,नवीनीकरण ,सफाई कर्मचारियों को शीतकालीन ग्रीष्म ऋतु वर्दी का वितरण आदि के संबंध में  परिषद को अवगत कराया गया।सभी कार्यों के किए जाने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां