.jpg)
आईआईटी जोधपुर का नौवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को
By Mahi Khan
On
जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर का नौवां दीक्षान्त समारोह 21 नवंबर को कैंपस परिसर में आयोजित किया जायेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. शान्तनु चौधरी ने बताया कि 21 नवंबर को दोपहर तीन बजे नौंवा दीक्षांत समारोह ज्ञानचंद घोष लेक्चर हॉल परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी जोधपुर के शासक मण्डल अध्यक्ष एएस किरण कुमार करेंगे जबकि मुख्य अतिथि अन्तरिक्ष आयोग एवं इसरो के पूर्व अध्यक्ष और अन्तरिक्ष विभाग के पूर्व सचिव के राधाकृष्णन होंगे जबकि बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. इन्द्र नील मन्ना और आईएनएई प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी विद्, आईआईएससी सह संस्थापक स्ट्रैंड लाइफ साइटें डा विजय चन्द्रू होंगे।
Tags:
About The Author
Latest News

30 Nov 2023 23:51:23
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...