एनएचएम पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी 30 दिसंबर तक रद्द
रांची। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के चार साल पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी मैदान में 29 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का आदेश जारी करते हुए 30 दिसंबर तक एनएचएम कर्मी और पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम के अपर अभियान निदेशक के हस्ताक्षर से एक कार्यालय आदेश जारी हुआ है, जिसके अनुसार 22 से लेकर 30 दिसंबर तक एनएचएम कर्मियों का किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा और न ही 30 दिसंबर तक कोई भी एनएचएम कर्मचारी, पदाधिकारी अवकाश पर रहेंगे। 29 दिसंबर को हर हाल में उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है।
झारखंड एनएचएम अपर अभियान निदेशक ने 30 दिसंबर तक अवकाश स्वीकृत नहीं होने की वजह भी कार्यालय आदेश में बताई है। उन्होंने लिखा है कि 29 दिसंबर को वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास, उद्घाटन भी करेंगे।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड अंतर्गत अनुबंध आधारित विभिन्न स्वीकृत पदों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इसलिए एनएचएम कर्मियों और पदाधिकारियों को 30 दिसंबर तक उपस्थिति आवश्यक है। 29 दिसंबर को हर हाल में उनकी उपस्थिति को अनिवार्य घोषित की गयी है। अपर अभियान निदेशक ने स्पष्ट किया है कि कार्यादेश को अभियान निदेशक की सहमति मिली हुई है और आपात स्थिति में अभियान निदेशक अवकाश देंगे। अपर अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड ने ताकीद किया है कि बिना निदेशक से अवकाश अनुमति मिले कोई भी कर्मचारी या पदाधिकारी अवकाश पर नहीं जाएंगे।
टिप्पणियां