केजीएमयू विशेषज्ञों ने नसों के क्लॉक तकनीकी पर की चर्चा

केजीएमयू विशेषज्ञों ने नसों के क्लॉक तकनीकी पर की चर्चा

लखनऊ। देश में तरह तरह की बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नसों के क्लॉक तकनीकी पर चर्चा की। रविवार को केजीएमयू के निश्चेतना विभाग द्वारा आईएसपीसी कॉन- 2023 के तहत पेन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पहली कार्यशाला एनाटॉमी विभाग में कैडवर पर किया गया।
 
जिसमें फ्लोरोस्कोपिक के माध्यम से नसो को क्लाक करने की तकनीकी पर विशेषज्ञों ने सुझाव दिए। इस विधि से कैंसर दर्द, जोड़ों का दर्द  से आराम मिलेगा साथ में दूरवीन विधि द्वारा कमर का दर्द के बारे में प्रदर्शित किया गया।
 
वहीं दूसरी जगह कलाम सेन्टर में अल्ट्रासाउंड गाइडेड नसों को कैसे पहचान कर ब्लॉक किया जाने पर बताया। साथ ही दर्द में आराम मिलने के बारे में प्रदर्शित किया गया। कार्यशाला में लगभग 75 से अधिक छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षक में आरएमएल के डा.अम अनुराग अग्रवाल, कोलकता डा. देव-ज्योति, तमिलनाडु से डा. विष्णु, एसटीओ सुजित, एसजीपीजीआई से डॉ. संदीप, डा.अजीत कुमार, केजीएमयू से सरिता सिंह, मनीष सिंह, ऋषिकेश से डॉ.अजीत कुमार मौजूद रहे।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां