पहले अयोध्या जीते, अब बद्रीनाथ जीते, महिला कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर मनाईं खुशियाँ : सोनल नागर
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
जनता का जनादेश, भारत के सात राज्यों में हुए उपचुनाव में गठबंधन ने 10 सीटें जीतीं और जीतीं हैं जबकि सत्ताधारी दल बीजेपी ने कुल दो सीट पर ही दम तोड़ दिया, जाहिर तौर पर यह मौका बेहद खुशी का है, आज कांग्रेसियों ने जीतने की खुशी में गाज़ियाबाद की सभी कांग्रेस महिलाओं की मौजूदगी में गाजियाबाद महानगर महिला अध्यक्ष सोनल नागर ने घंटाघर और सब्जी मंडी स्थित आम जनता को मिठाई बाटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया, जिसमें मौजूद रहीं कशिश गुर्जर, कामाक्षी, पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद माया देवी, वर्षा, रीना सहित तमाम महिला कांग्रेस नेत्रियों ने अपनी महिला महानगर अध्यक्ष सोनल नागर के नेतृत्व में ख़ुशी का इजहार करते हुए सभी को मिठाई खिलाई। इस दौरान सोनल नागर ने कहा कि राहुल गाँधी जो गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक व सभी समाज के साथ न्याय दिलाने के लिए जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं यह उसी का जीता जागता उदाहरण है जोकि जनता का भरपूर प्यार वोट के रूप में मिल रहा है। सोनल ने कहा कि जनता ने अपना जनादेश देकर कांग्रेस को मज़बूती से विजयी बनाया है, और आगे भी इसी प्रकार जनता का जनादेश मिलता रहेगा, उन्होंने कहा कि जनता का फैसला बेहद सुखद होता है। और जो जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं उन्हें सबक भी जनता ही दे रही है, अब जनता बहकावे में नहीं आने वाली, जनता को अब समझ आ चुका है कि ये सत्ताधारी भाजपाई उन्हें बेवकूफ बनाने के सिवाय कुछ नहीं कर रहे।
टिप्पणियां