डीएवी महाविधालय में किया गया टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण
On
कानपुर नगर- डीएवी महाविधालय के सभागार में आयाजित कार्यक्रम में र्काक्रम के मुख्य अतिथिद्व स्नातक विधालय अरूण पाठक तथा विशिष्ट अतिथि नीलाब्जा चौधरी जेसीपी क्राइम कानपुर नगर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत महाविधालक के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओ को टैबलेट एव स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वंदना के साथ हुआ तथा अतिथियों का पुष्पगुचद देकर व शॉल उढाकर स्वागत यिका गया। इस अवसर पर महाविधालय प्रबंध समिति के संरक्षक गौरवेन्द्र स्वरूप एवं सदस्य अनंता स्वरूप के साथ प्रचार्य प्रो0 अरूण कुमार दीक्षित भी उपस्थित रहे। संचालन प्रो0 सुनीत अवस्थी ने कहया तथा कार्यक्रम में प्रो0 पुष्पेंद्र त्रिपाठी, रजत श्रीवास्तव, आरबी तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Tags: kanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां