भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराम अम्बेडकर जी के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जनपद के विभिन्न कार्यालयों और संगठनों द्वारा मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस
By Nitin Namdev
On
भारतीय संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र व समाज के प्रति उनके योगदान को स्मरण कर भावपूर्ण श्रृद्धाजंलि अर्पित की गयी।*
- महोबा , भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराम अम्बेडकर जी के 67वें परिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) के अवसर पर अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आंबेडकर जी के समतापूर्ण समाज की परिकल्पना पर विचार कर उसे आत्मसात करने तथा अपने दृष्टिकोण में लागू करने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोबा ने डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों पर बोलते हुए कहा कि बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है, उनके द्वारा निर्मित संविधान ने राष्ट्र को हमेशा जोड़ने का कार्य किया है, इसलिए उनको याद करना उनकी सोच को अनुसरण करना हम सभी के लिए नितान्त आवश्यक है, कहा कि डॉ0 अम्बेडकर एक भारतीय न्यायशास्त्री, अर्थशास्त्री, राजनेता, विधिवेता और सामाजिक सुधारक थे, जिन्होंने सामाजिक भेद-भाव के विरुद्ध अभियान चलाया, उन्होंने स्त्रियों, मजदूरों और शोषित वर्ग के हकों के लिए प्रमुखता से आवाज़ उठाई। उन्होंने भारत के सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, प्रतिष्ठा और अवसर की समता और बंधुत्व का मंत्र दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, श्री सत्यम सहित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी क्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर शाखा प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण किया गया साथ ही राष्ट्र व समाज के प्रति उनके योगदान को स्मरण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक प्रबंधक अजय श्रीवास, प्रशासनिक अधिकारी देवीदीन, उच्च श्रेणी लिपिक कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां