प्रो शुभा तिवारी विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

 प्रो शुभा तिवारी विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो शुभा तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रति कुलपति प्रो डीपी शुक्ला, कुल सचिव यशवंत सिंह पटेल एवं छात्र अधिष्ठाता डॉ आरके पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी डॉ एस पी जैन एवं सदस्य डा आरडी अहिरवार के मुताबिक परिसर में स्थापित मां सरस्वती के पूजन अर्चन के बाद कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महाराजा छत्रसाल,स्वामी विवेकानंद एवं स्व. एसएन बनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्रात: सुबह 8 बजे बनर्जी बगीचे में मुख्य अतिथि प्रो शुभा तिवारी ने गरिमामय समारोह में ध्वजारोहण किया। साथ ही डॉ बाबूलाल सिंह एवं शैलेंद्र वर्मा के संयोजन में संगीत विभाग की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो शुभा तिवारी ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरक उद्बोधन में कहा कि शिक्षा सम्पूर्ण विकास का एक महत्वपूर्ण साधन है। छात्रों को अपना लक्ष्य तय करके उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। आपने अनेक प्रेरक कथानकों के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन दिया। आपने कहा कि भारत सनातन धर्म की जन्म भूमि है और यहां भगवान राम के आदर्शों पर युवा पीढ़ी को चलना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य हासिल कर समाज का विकास करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बनर्जी गार्डन में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत की गरिमामयी प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा रामदास अहिरवार ने बखूबी किया। इस अवसर पर चित्रकला विभाग द्वारा डॉ एसके छारी के नेतृत्व में आयोजित की गई प्रदर्शनी का आनंद सभी ने लिया। इस प्रदर्शनी में विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई कलात्मक वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल