सुभाष नगर स्थित कांटा तालाब में हो रहा अतिक्रमण,आंदोलन की चेतावनी

सुभाष नगर स्थित कांटा तालाब में हो रहा अतिक्रमण,आंदोलन की चेतावनी

धमतरी।सरोवर हमारी धरोहर के तहत संरक्षित कांटा तालाब पार में फिर से अवैध कब्जा हो रहा है। इसके विरोध में वार्डवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। जनहित में बस्ती वालों ने तत्काल कब्जा हटाने की मांग की। अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लालबगीचा, सुभाष नगर वार्डवासियों ने बताया कि कांटातालाब से वार्डवासियों की आस्था जुड़ी है। नगर निगम प्रशासन की ओर से इस तालाब को सहेजा जा रहा है। अब तक लाखों रुपये इसमें खर्च किया जा चुका है, लेकिन अब फिर इस तालाब पर अतिक्रमणकारियों की कुदृष्टि पड़ गई है।

वार्डवासी नीलमणी साहू, त्रिलोचन देवांगन, मोहन पटेल, जितेन्द्र कुमार, तामेश्वर देवांगन, रितेश यादव ने बताया कि नगर निगम ने पहले से ही यहां सर्वसमाज के लिए सामुदायिक भवन बनाया है। इसके बावजूद कुछ लोगों की नजर तालाब में रिक्त जमीन पर लगी है। वहां अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर वार्डवासियों में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि तहसीलदार और निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम को त्वरित कार्रवाई कर यहां से अवैध कब्जा को हटाकर कांटा तालाब को संरक्षित करना चाहिए। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने केे बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मांग करने वालों में मधु देवांगन, अनीता वैष्णव, भगवानी देवांगन, सुनील कुमार, मुकेश नेताम समेत वार्डवासी शामिल हैं।

वार्डवासी करेंगे आंदोलन
वार्डवासी बिसरी पटेल, चन्द्रहास साहू, गंगाधर ध्रुव, जसपाल पटेल, तोमिन देवांगन ने कहा कि यदि समय रहते सरोवर को बचाने अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाया तो अन्य लोग भी अतिक्रमण के लिए बाध्य होंगे। इससे कांटा तालाब का अस्तित्व ही खो जाएगा। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। मालूम हो कि 15 साल पहले नगर निगम की ओर से कांटा तालाब में लाखों रुपए खर्च संवारा गया था। तालाब के चारों दिशाओं में अवैध कब्जा को हटाकर तट को सुरक्षित किया गया था। वार्डवासियों की सुविधाओं के लिए गार्डन भी बनाया गया। तालाब में फाउंटेन भी लगाया गया, लेकिन उचित देखरेख के अभाव में आज यह तालाब और गार्डन उजाड़ पड़ा हुआ है। वार्डवासियों ने तालाब के चारों ओर पक्की तटबंध बनाने की मांग की है।

 

 

Tags:

About The Author