2024: कड़ाके की ठंड में नहीं गिरा उत्साह का पारा
देर रात तक होटलों, रेस्टोरेंट व बार में लोगों ने जमकर जश्न
- नूतन वर्ष पर मंदिरों, पार्कों में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
लखनऊ। नये साल के अवसर पर लोगों ने जमकर मस्ती किया। गलन भरी ठंड होने के बाद भी लोगों के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं दिखा। देर रात तक लोग होटलों, रेस्टोरेंट व बार में नये साला का जमकर जश्न मनाया। वहीं सोमवार को नया साल मनाने के लिए घर से निकल पड़े और पार्कों, चिड़िया घर में जाकर खूब मस्ती किया। साथ ही बहुत सारे लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर माथा टेका।
पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत में लखनऊ के लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। रविवार को ठंड में रात 12 बजे से लेकर दो बजे तक हजरतगंज, 1090 चौराहा समेत सभी बड़े बाजारों व पर्यटक स्थलों पर लोगों का हुजूम देखते ही बना। क्लब और बार में जमकर जश्न मनाया गया।
होटल से लेकर रेस्टोरेंट व बार में नए साल का जश्न मनाया गया। लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत किया। ऐसा ही कुछ नाजारा सोमवार को भी दिखाई दिया। बड़ी संख्या में लोग पार्को, होटलों व बार में नया साल मनाने पहुंचे। बड़ी संख्या में लोगों के सड़क पर उतर आने के कारण शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। नव साल पर कोई शराब पीकर उपद्रव न करने पाये। इससे निपटने के लिए जगह-जगह पर पुलिस मुस्तैद नजर आयी। पार्को, होटलों व बार के अलावा घरों में भी लोगों में नया साल जमकर मनाया।