97.28% पा कर सानवी ने अपने आर बी एल स्कूल में किया टॉप 

97.28% पा कर सानवी ने अपने आर बी एल स्कूल में किया टॉप 

सानवी के पिता रेलवे हेडक्वार्टर में  वरिष्ठ विधि अधिकारी हैं

गोरखपुर×।  सानवी श्रीवास्तव  ने 97.28% हाई-स्कूल में लाकर अपने आर बी एल स्कूल,विकास नगर मे टॉप किया,मां पूजा श्रीवास्तवा ग्रहणी है, व पिता जी पूर्वोत्तर रेलवे हेडक्वाटर, गोरखपुर में  वरिष्ठ विधि अधिकारी के पद पर अच्छी सेवा दे रहे है । सानवी के दादा जी पूर्वांचल के भौतिक विज्ञान के नामी अध्यापक थे , उनका नाम डा० वी० के श्रीवास्तव जी है और गोरखपर के  एम जी  इन्टर कालेज से सेवानिवृत हुए है । 

    सानवी के इस उपलब्धि पर सभी परिवार के सदस्यो , रिश्तेदार  परिचित सानवीं को खूब सारा बधाई एवं आशीर्वाद दे रहे हैं। साथ ही साथ इसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं ,
सानवी अपने माता-पिता ,अपने टीचर के साथ अपने प्रिय बाबा जी का विशेष सहयोग बताया ,शानवी ने बताया कि वह चिकित्सा सेवा के साथ प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां