आरोपी के पास से तंमचा हुआ बरामद
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार आरोपी इस्लाम को पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा भी बरामद हुआ। आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था। सोमवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात पुलिस पावली खास रोड पर गश्त कर रही थी। पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से तमंचा भी मिला। पुलिस आरोपी को थाने ले गई। आरोपी इस्लाम लिसाड़ी गेट का रहने वाला है। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी। वह गैंगस्टर के मामले में भी नामजद था। आरोपी पर कई थानों में लूट और चोरी के पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।
घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, पति पर हमला किया:-
मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर दबंगों ने उसके पति को अधमरा कर दिया। वहीं, पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। परेशान पीड़िता सोमवार को घायल पति के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने बताया कि शनिवार को पड़ोस के ही चार दबंग युवक छत के रास्ते घर में घुस गए। आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इसी दौरान पति आए तो दबंगों ने उन पर भी हमला कर दिया। बाद में हमलावर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उधर, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
पार्सल ने नाम पर 25 हजार रुपये ठगे:-
मेरठ में लोहिया नगर थाना के रसूलनगर जाकिर कॉलोनी निवासी शिक्षक फरजाना के पति इरशाद से साइबर ठगों ने विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने लोहिया नगर थाने में धोखाघड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, जाकिर कॉलोनी निवासी फरजाना पत्नी इरशाद ने बताया कि उनके पास एक कॉल आई।
जिसमें विदेश से पार्सल की जानकारी देते हुए 25 हजार पांच सौ रुपये उनके पति से बताए गए एकाउंट में डलवा लिए। उसके बाद साइबर अपराधियों ने 39,200 की रकम एकाउंट में डालने को कहा। यह रकम खाते में नहीं डाली गई। इस मामले में लोहिया नगर थाने में ठगी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल:-
मेरठ में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के तारापुरी की रहने वाली महिला के आपत्तिजनक फोटो एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को महिला के पति ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। उधर, लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।कार चालक ने एक
दर्जन वाहनों में टक्कर मारी:-
जानीखुर्द में मेरठ-बागपत मार्ग पर पांचली से जानी के बीच सोमवार को कार चालक ने करीब एक दर्जन दो और चार पहिया वाहनों में टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि किसी भी वाहन चालक को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया। जानी थानाध्यक्ष प्रजंत त्यागी के अनुसार, परविंदर निवासी बड़ौत जिला बागपत शराब पीकर कार चला रहा था।
मेरठ-बागपत मार्ग पर पांचाली खुर्द से जानी तक मार्ग पर उसने करीब एक दर्जन दो और चार पहिया वाहन चालकों को टक्कर मारी है। इस दौरान किसी भी राहगीर को गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस के रोकने पर परविंदर कांवड़ मार्ग पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा कर जानी के पास कांवड़ मार्ग के किनारे के खेतों से नशे की हालत में उसे हिरासत में लिया है।
टिप्पणियां