टनल में फंसे मजदूरों के स्वास्थ्य की मंगलकामना के लिए हुआ यज्ञ अनुष्ठान….
अलीगढ। वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों के स्वास्थ की मंगलकामना के उद्देश्य से सामूहिक यज्ञ एवं पूजन अनुष्ठान किया गया। विगत 12 नवम्बर दिवाली के दिन उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में मजदूर काम कर रहे थे जहाँ प्रातः लगभग 5:30 बजे अचानक भूस्खलन होने लगा, इस दौरान कई मजदूर बाहर निकल गए परन्तु 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे रह गए।हालांकि शासन और प्रशासन के सहयोग से युद्ध स्तर पर मजदूरों को टनल से निकालने का कार्य दिन रात किया जा रहा है।जहां प्रशासन के द्वारा मजदूरों के मनोबल को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रायोजन किये जा रहे हैं वहीं स्वर्ण जयंती नगर स्थित वैदिक ज्योतिष संस्थान पर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री,ऋषि शास्त्री,ओम शास्त्री,माधव शास्त्री ने मजदूरों के जीवन रक्षा हेतु यज्ञ कर भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ की प्रार्थना की।
टिप्पणियां