रानी की जयंती पर विश्व धरोहर सप्ताह का शुभारंभ
On
झाँसी। महारानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विश्व धरोहर विषयक अस्थाई छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षक विधायक, झांसी-प्रयागराज प्रखण्ड डॉ. बाबूलाल तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. बाबू लाल तिवारी ने कहा हमारा बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक सम्पदाओं एवं विरासत से बहुत प्राचीन काल से समृद्ध रहा है। इन सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित कर पर्यटन उद्योग के रूप में विकसित किए जाने की अपार सम्भावनायें हैं। विशिष्ट अतिथि डा तिवारी ने कहा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने योगदान के लिए रानी झांसी हमेशा पूरे हिन्दुस्तान के दिल में बसती हैं
और यहां पर पर्यटन के अपार सम्भावनायें हैं और इन पर्यटन स्थलों को और विकसित कर आय का प्रमुख श्रोत बनाया जा सकता है।प्रदर्शनी के उपरान्त भारत विकास परिषद मर्णिकर्णिका ग्रुप ने रानी झांसी पर " मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी" नाटक का मंचन किया। उप निदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम ने कहा कि संग्रहालय अनौपचारिक शिक्षा का एक बड़ा केन्द्र होता है और यह प्रयास किया जाता है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए जन-जन में अपनी धरोहर को ले-जायें। कार्यक्रम में दिनेश भार्गव, नरेशचंद्र अग्रवाल ,रिपुसुदन नामदेव, यशवन्त जोशी, मोहन नेपाली, नरेश अग्रवाल, सोम तिवारी, विजय कुमार मिश्र, रिंकी श्रीवास्तव, दिव्या प्रजापति, मुकेश रायकवार व अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. उमा पाराशर ने किया।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Feb 2025 21:45:44
बदायूं। गुरुवार को जमाअत ए इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश पश्चिम की प्रदेश सचिव डॉ संजीदा आलम
टिप्पणियां