कामरेड पुत्तूसिंह राठौर की तृतीय पुण्य तिथि पर मजदूर संगठन द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

कामरेड पुत्तूसिंह राठौर की तृतीय पुण्य तिथि पर मजदूर संगठन द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

 

फिरोजाबाद,  10 जनवरी  सीटू के जिला कार्यालय महावीर नगर गली नंबर 7 पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  नवल सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमे कामरेड पुत्तूसिंह राठौर की तृतीय पुण्यतिथि पर मजदूर संगठन द्वारा अपने प्रिय नेता को याद करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दोपहर  किया गया। 
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता कामरेड भूरी सिंह यादव ने अपने विचार प्रकट करते हुए स्वर्गीय कामरेड पुत्तू सिंह राठौड़ को याद करते हुए उनके पिछले क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा , कि हमारे गुरु  पुत्तू सिंह राठौड़ एक जुझारू कर्मठ गरीबों के मसीहा उनके हकों को दिलाने के लिए सबसे आगे रहा करते थे। मजदूरों की आवाज पुत्तू सिंह राठौर की आवाज थी, हमेशा उन्होंने गरीबों मजलूम और मजदूरों की आवाज शासन प्रशासन के आगे बुलंद की और हमें भी उन्होंने तमाम आंदोलनों में आगे बढ़ने का काम किया, वह हमेशा बढ़-चढ़कर गरीब मजदूरों की समस्याओं का समाधान करते रहे। जब तक कामरेड जिंदा रहे आखरी सांस तक उन्होंने मजदूरों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी और उन्होंने कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ को रजिस्टर्ड करने के लिए एड़ी से छोटी तक जोर लगाते हुए 18 जून 2003 को संगठन का रजिस्ट्रेशन कराकर कांच उद्योग एवं चूड़ी उद्योग के श्रमिकों की आवाज संगठन के माध्यम से बुलंद की और बहुत बड़े-बड़े आंदोलन कामरेड की अध्यक्षता में संपन्न हुए, आज हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में उनके पद चिन्ह पर चलते हुए फिर से एक बार कांच एवं चूड़ी उद्योग के श्रमिकों को राहत दिलाने का कार्य 20 जनवरी के बाद करेंगे। चाहे हमें अपनी जान की कुर्बानी क्यों नहीं देनी पड़े । संगठन के दिशा निर्देश बयोबर्द्ध  नेता कामरेड नवल सिंह एडवोकेट ने उनकी कुर्बानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा आज हमें ऐसे ही नेता की जरूरत है। जो हमें प्रेरणा दे सके ऐसे महारथी को हम सलाम करते हैं। और उनके बताये हुए रास्ते को आगे बढ़ते हुए तत्काल ही मजदूरों का एक आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। जो उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
कामरेड राजू राठौड़ ने अपने पिता स्वर्गीय पुत्तू सिंह राठौड़ को याद करते हुए कहा कि मैं आजीवन उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेता हूं।  पार्टी के नेता सोमेश कुमार चक ने उनके आदर्श पर प्रकाश डालते हुए कहा  कि आज हमें स्वर्गीय पुत्तू सिंह राठौर जैसे श्रमिक नेता की जरूरत है। जो आज हो रहे कारखाने के श्रमिकों के शोषण को रोकने के लिए 20 जनवरी से संगठन द्वारा बीड़ा उठाया गया है। और कहा अगर 20 तारीख तक कारखाने में कार्य 8 घंटे नहीं हुआ तो 21 जनवरी से संगठन द्वारा क्रमिक अंश एवं भूख हड़ताल जैसे कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
 श्रद्धांजलि सभा में  डॉक्टर ज्ञान सिंह, कामरेड राजू राठौड़, कामरेड अनिल कुमार चक, सोमेश कुमार चक कामरेड, मधुबाला, प्रभु दयाल प्रजापति, श्रीमती रज्जो देवी आदि ने भाग लिया ।संचालन कामरेड नरेश कुमार शंखवार ने किया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल