ठिठुरती सर्दी से बचने के लिये जगह जगह कार्टून के गत्ते व अन्य सामानों को जलाकर हाथ सेकते लोग
फिरोजाबाद, चार दिन से ठिठुरन भरी सर्दी ने जनमानस को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। लोग ठण्ड से बचने के लिये सड़को अथवा जहां वह कार्य करते है, उस जगह पर कागज, कार्टून के गत्ता व कूड़ा कचरा को इकट्ठा कर उसे जलाकर अपने को बचाने का प्रयास करते देखा गया।
फिरोजाबाद शहर में कोयला व अन्य चीजों को जलाने पर प्रतिबन्ध है, क्योकि इस क्षेत्र को ताजमहल के करण( टीटीजेड) प्रदूषण से बचाने के कारण ईंट भट्टे, कांच कारखानों में व चूड़ी पकाई की भट्टियों सहित होटल, ढाबो में जलने वाले तन्दूर में कोयला व लकड़ी जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा हुआ है। जिसके कारण कांच कारखानों में गैस चलित भट्टिया शुरू की गई है। वही नगर निगम के द्वारा रेन बसेरों व मुख्य स्थान जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल सहित मुख्य कई स्थानों पर गैस के हीटर जलाये जाने की व्यवस्था भी की गई है।
लेकिन सर्दी के कारण अन्य जगहों पर लोग अपने को इस सर्द मौसम में बचने को इस तरह के अलावा जलाकर उपयोग करते हुए नजर आते है।
टिप्पणियां