निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता पर हीला-हवाली नहीं होंगी बर्दाश्त- जयवीर सिंह
मंत्री ने जिले के धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण, नव-निर्माण के विकास कार्यों के जीर्णोद्धार की घोषणाएं
On
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जिले के विभिन्न मंदिरों के जीर्णोद्धार पट्टिका का करते अनावरण साथ में मौजूद अधिकारी, भाजपा पार्टी नेतागण-
मैनपुरी-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह ने मा. मुख्यमंत्री की प्रेरणा से रू. 01.43 करोड़ की लागत से औड़ेन्य पड़रिया स्थित भैंरव बाबा मंदिर, 01.01 करोड़ 41 की लागत से पावर हाउस रोड स्थित शारदाबाई आश्रम तथा रू. 01.89 करोड़ की लागत से भांवत स्थित पांडव कालीन महादेव मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा जिन कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है, उसी दिन संबंधित कार्यदायी संस्था से कार्य पूर्ण होने की तिथि निर्धारित कर लोकार्पण करने की तारीख भी तयकर ली जाती है।
मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग के अधिकांश कार्य 09 माह में पंूर्ण कराए जाने की व्यवस्था की गई है, आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका लोकार्पण 09 माह बाद अक्टूबर में इसी स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा गया है, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रत्येक कार्य का थर्ड पार्टी से गुणवत्ता का सत्यापन कराने की व्यवस्था की गई है, आई.आई.टी. रुड़की से गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है, गुणवत्ता में हीला-हवाली किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि भदावर हाउस से रैपुरा तिराहे तक 21 किलोमीटर की 05.30 मीटर चौड़ी सड़क ओडीआर से रू. 21 करोड़ की लागत से निर्मित होगी, अथक प्रयासों के बाद मैनपुरी के रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, जनपद का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन बनेगा, मैनपुरी से कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, आगरा के लिए ट्रेन बढ़ाने हेतु रेल मंत्रालय को अगले सप्ताह पत्राचार किया जाएगा ताकि जनपद के लोगों को रेलवे यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होने कहा कि औड़ेन्य पड़रिया में रू. 25 लाख से श्मशान घाट का निर्माण प्रगति पर है,
भैंरव बाबा मंदिर के समीप रू. 85 लाख की लागत से आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुल निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार महिलाओं-बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, जब देश की आधी आबादी महिला आत्मनिर्भर होगी तभी देश का सर्वांगीण विकास होगा।पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग ने पूरे जनपद के लिये खजाना खोल दिया है, जहां-जहां लोगो की आस्था, निष्ठा, समर्पण है वहां-वहां सौन्दर्यीकरण, नव-निर्माण का कार्य कराया जा रहा है,
भौरों बाबा का मंदिर इस क्षेत्र का प्रचीन मंदिर है, श्रद्धा का केन्द्र है। जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे जनपद में पर्यटन, संस्कृति मंत्री द्वारा विकास के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं साथ ही काराये जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की बागडोर संभालने के बाद पर्यटन मंत्री ने जनपद के पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के प्राचीन मंदिरों को पुराना स्वरूप दिलाने का कार्य तेजी से किया, आज जनपद के अधिकांश
प्राचीन मंदिरों के सौंन्दर्यीकरण, जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक चौहान, राम बाबू कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, शिवदत्त भदौरिया, डा. सुमन्त गुप्ता, अनुजेश यादव, बबलू पाण्डेय, उदय चौहान, पियूष चन्देल, कविता सिंह, ममता राजपूत, मंजूषा चौहान, मनोरमा, सीमा, रितु भदौरिया, राहुल भारती, शेरसिंह भदौरिया, के.के. गुप्ता, सुनील भदौरिया, कौशलेन्द्र सिंह चौहान, कुलदीप, अर्जुन चौहान, सुजीत चौहान, प्रबल प्रताप, आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन विकास चौहान ने किया।
Tags: Mainpuri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 17:59:41
अररिया ।फारबिसगंज के कारोबारी संजय केशरी एवं मीरा केशरी के पुत्र संस्कार केशरी ने सीए की परीक्षा में पहली बार...
टिप्पणियां