आगजनी कराने वाले युवक के खिलाफ प्रशासन ने नहीं की कोई कार्यवाही
जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
On
मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र के ग्राम असुई में एक किसान द्वारा अपने खेत की पराली में आग लगाने से आग बढ़ते बढ़ते गांव तक पहुंच गई जिस पर ग्रामीणों ने खासे प्रयास के बाद काबू में किया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उपजिला अधिकारी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी लेकिन पुलिस द्वारा शिकायतकर्ताओं को ही धमकाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन भेज आरोपी किसान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।अवगत हो कि थाना क्षेत्र बिवांर के ग्राम असुई में युसूफ ठेकेदार के नलकूप में काम करने वाले चौकीदार ने ठेकेदार के कहने पर अपने खेत की पराली में आग लगा दी थी जो आग बढ़ते बढ़ते गांव के करीब तक पहुंच गई जिस पर ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया था।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपी युसूफ ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करना तो दूर, पुलिस ने गांव पहुंच शिकायतकर्ताओं को ही धमकाना शुरू कर दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसीलदार के माध्यम से जिला अधिकारी को एक ज्ञापन भेज आरोपी के खिलाफ पुनः कार्यवाही करने के की गुहार लगाई है। थाना बिवांर प्रभारी राकेश सरोज ने बताया की किसी भी तरफ से उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है, केवल उप जिलाधिकारी के यहां से तहरीर आई है,इस मौके पर पूर्व प्रधान बृजेंद्र गौतम, कामता प्रसाद, दिनेश कुमार व नरेंद्र समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags: Hamirpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां