Android यूजर्स की दूर हुई परेशानी, फोन हैक होने की टेंशन खत्म

Android यूजर्स की दूर हुई परेशानी, फोन हैक होने की टेंशन खत्म

नई दिल्ली। Google ने दुनियाभर के करोड़ों Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी पैच जारी किया है। इस सिक्योरिटी पैच के जरिए एंड्रॉइड यूजर्स के 47 दिक्कतों को दूर किया है, जिसमें एक क्रिटिकल सिक्योरिटी दिक्कत भी शामिल है। पिछले दिनों एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की गई थी, जिसमें MediaTek, Qualcomm, Unisoc आदि प्रोसेसर पर बेस्ड डिवाइस को हैकर्स द्वारा टारगेट करने की बात कही गई थी। इस सिक्योरिटी अपडेट में इस दिक्कत को भी फिक्स किया गया है।
 
गूगल ने अपने एंड्रॉइड बुलेटिन में इस लेटेस्ट फरवरी 2025 सिक्योरिटी पैच की जानकारी शेयर की है। गूगल की बुलेटिन के मुताबिक, यह लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच एंड्रॉइड फोन की कई दिक्कतों को दूर करने का काम करेगा। साथ ही, यूजर्स को हैकर्स से बचाने का काम करेगा। गूगल ने इन दिक्कतों को क्रिटिकल सिवियरिटी (CVE) कैटेगरी में CVE-2024-45569 के नाम से लिस्ट किया था।
 
कैसे डाउनलोड करें सिक्योरिटी अपडेट
गूगल के लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने से पहले यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फोन के डेटा का बैकअप कर लिया जाए। डेटा बैकअप करने से फोन में मौजूद फाइल्स के डिलीट होने का खतरा नहीं रहता है। साथ ही, फोन अपडेट करते समय आई किसी दिक्कत के बावजूद फोन का डेटा सुरक्षित रहता है।
 
Android यूजर्स इस लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच को डाउनलोड करने के लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
इसके बाद अबाउट डिवाइस सेक्शन में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट चुनें।
इसके बाद चेक फॉर अपडेट पर टैप करें और लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट को डाउनलोड करें।
अपडेट डाउनलोड होने के बाद यूजर्स को अपने मोबाइल को दोबारा रीस्टार्ट करना होगा।
इसके बाद यूजर्स का डिवाइस लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट हो जाएगा।
 
मिलने लगा अपडेट
बता दें गूगल ने इस अपडेट को Android 15 पर बेस्ड डिवाइस के लिए रिलीज किया है। गूगल पिक्सल डिवाइस में यूजर्स को यह सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो गया है। वहीं, अन्य OEM अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इस सिक्योरिटी पैच को जल्द रोल आउट कर सकते हैं। जिन यूजर्स को इस सिक्योरिटी पैच का अपडेट अभी नहीं मिला है, उन्हें कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है। सिक्योरिटी पैच या किसी अपडेट को फेजवाइज रोल आउट किया जाता है। ऐसे में यूजर्स को ये अपडेट मिलने में थोड़ी देरी हो सकती है।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज उत्तराखंड विकास भवन सभागार में सौर ऊर्जा नीति पर कार्यशाला का आयोजन आज उत्तराखंड विकास भवन सभागार में सौर ऊर्जा नीति पर कार्यशाला का आयोजन
हरिद्वार। उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) हरिद्वार द्वारा आज विकास भवन सभागार में जिला स्तर पर सौर ऊर्जा नीति...
वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रविवार में भी खुलेंगे समस्त उपनिबंधक कार्यालय
31 मार्च तक जमा करें पीओएस मशीन 
06 अप्रैल से श्रीनगर में लगने वाले लोकसंवर्धन पर्व में प्रतिभाग हेतु करें आवेदन
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में होगा तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन
विश्व वन दिवस गुजरात में इस वर्ष ‘फॉरेस्ट्स एंड फूड’ की थीम पर मनाया जा रहा है
जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या