राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया याद

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया याद

 

बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों व आदर्शों को युवा पीढ़ी के सामने लाना है। जिसे वह अपने जीवन में उतार कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकें।


जिलाधिकारी ने कहा कि देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसे में यह अत्यधिक आवश्यक है कि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों व कार्मिकों ने भी पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राकेश कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी गण व कार्मिक उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां