निलंबित आईएएस पर विजिलेंस का शिकंजा

एलडीए से मांगा संपत्तियों का ब्योरा,कई करीबी रडार पर

निलंबित आईएएस पर विजिलेंस का शिकंजा

लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित चल रहे आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच अब एलडीए तक पहुंच गई है। विजिलेंस टीम ने एलडीए को पत्र भेजकर अभिषेक प्रकाश और उनके परिजनों के नाम से दर्ज सभी अचल संपत्तियों का ब्योरा मांगा है।

विजिलेंस की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब जांच टीम इस बात की गहन पड़ताल कर रही है कि अभिषेक प्रकाश और उनके परिवार ने कहां-कहां जमीन, मकान, फ्लैट या व्यवसायिक प्रतिष्ठान खरीदे या बेचे हैं। इस संबंध में सीआईएस पुलिस अधीक्षक ने एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजा है, जिसमें सात दिन के भीतर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां मांगी गई हैं। 

पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि अभिषेक प्रकाश, जो इन्वेस्ट यूपी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं, उनके खिलाफ परिसंपत्ति की खुली जांच चल रही है। इसके तहत उनके परिवार के सदस्यों पत्नी विजय लक्ष्मी, पिता ओम प्रकाश, माता विभा सिन्हा और भाई वैभव प्रकाश के नाम पर दर्ज संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। सूत्रों की मानें तो विजिलेंस को अभिषेक प्रकाश और उनके परिजनों द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संदेह में कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसी को आधार बनाकर अब दस्तावेजों की जांच की जा रही है। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News