कुशीनगर : जिला मुख्यालय पर 27 को होगी वाहनों की नीलामी
कुशीनगर। जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धूस पर 27 नवंबर को गाड़ियों की नीलामी होगी। वाहन लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन थाना रबीन्द्र नगर पर करा सकते है।यह सूचना पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पवर्यवेक्षण में एसडीएम सदर महात्मा सिंह के एवं सीओ सदर उमेश चंद्र भट्ट तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार के मौजूदगी में थाना रबीन्द्र नगर धूस पर पड़ी गाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न होंगी। नीलामी में अपनी इच्छा अनुसार गाड़िया ले सकते है। विस्तृत जनाकारी हेतु थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना रबीन्द्र नगर से 7839870060 नंबर पर ले सकते हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां