गंगा नहाने गए दो युवक डूबे, एक शव बरामद व दूसरे की तलाश जारी

गंगा मेला के दिन रंग खेलने के बाद गंगा नहाने गए थे छह दोस्त

गंगा नहाने गए दो युवक डूबे, एक शव बरामद व दूसरे की तलाश जारी

कानपुर। गंगा मेला में रंग खेलने के बाद गुरुवार शाम कैंट थाना अंतर्गत छह दोस्त गंगा नहाने पहुंचे। नहाने के दौरान दो दोस्त गहरे पानी में चले गए और कुछ ही देर में डूब गए। मौके पर मौजूद अन्य साथियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शुक्रवार को एक शव बरामद कर लिया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। गंगा नहाने गए युवकों ने बताया कि गंगा मेला पर पहले से सभी ने बिरहाना रोड पर जमकर होली खेली इसके बाद शाम होते ही सभी लोग मैस्कर घाट गंगा नहाने पहुंचे। सभी लोग किनारे नहा रहे थे लेकिन बिरहाना रोड निवासी अभिनव पाठक और पटकापुर निवासी सत्यम दीक्षित गहरे पानी मे चले गए और डूब गए बाकी साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाविकों और गोताखोरों की सहायता से घंटों डूबे हुए युवकों की तलाश करती रही लेकिन रात हो जाने की वजह से सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा।

अगली सुबह गोताखोरों द्वारा गंगा में जाल डालकर दोबारा से तलाश शुरू की गयी तो कुछ ही देर बाद अभिनव पाठक का शव जाल में फंस गया। शव के मिलते ही मौके पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि सत्यम की तलाश अभी भी जारी है। परिजनों ने बताया कि अभिनव के पिता का बिरहाना रोड में फोटो स्टूडियो है। जहां पर सत्यम भी मिक्सिंग का काम करता है। एक ही मोहल्ले में रहने की वजह से उन सभी में गहरी दोस्ती भी थी। इसलिए रंग खेलने के बाद सभी गंगा नहाने गए थे। कैंट थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि गुरुवार को छह युवक गंगा नहाने आये थे। जिनमें दो दो डूब गए थे। शुक्रवार को एक युवक अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि सत्यम की तलाश अभी भी जारी है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव' का निमंत्रण 
ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा
विश्व धरोहर दिवस में राज्य संग्रहालय लखनऊ ने लगाये विभिन्न संस्थानों में प्रर्दशनी
आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण
बड़ी राहत: अब तीन साल के लिए होगा वैध तंबाकू किसानों का पंजीकरण प्रमाणपत्र