दो आरोपियों आजीवन कारावास व बीस-बीस हजार रुपये के अर्थदंड

दो आरोपियों आजीवन कारावास व बीस-बीस हजार रुपये के अर्थदंड

शाहजहांपुर। बेटे को घेर कर पीटने की शिकायत करने गई माँ पर जानलेवा हमला कर फायर मारने के दो आरोपियों को दोषी पाते हुए विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी)श्रीमती गरिमा सिंह ने आजीवन कारावास व बीस-बीस हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। 

अभियोजन कथानक के अनुसार थाना कटरा क्षेत्र के गाँव रसेवन निवासी पप्पू ने 28/8/2001 को थाना कटरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे दिन के तीन बजे मारने की नियत से गांव के पप्पू नामक व्यक्ति ने घेर लिया, किसी तरह वह जान बचा कर भाग आया और घटना की जानकारी अपनी माँ लड़ैता को दी। लड़ैता उलाहना देने आरोपी पप्पू के घर गईं तो रक्षपाल व छोटे लाल ने कुरैटा कहते हुए जाति सूचक गालियाँ दीं व रछपाल ने बंदूक और छोटे ने तमंचे से लड़ैता पर जानलेवा हमला कर दिया। रक्षपाल की गोली लड़ैता के कूल्हे में लगी। इस घटना की रिपोर्ट भारतीय दंड संहिता की धारा 307 व 504 व अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)5 के तहत दर्ज की गई। 

तमामी विवेचना के बाद न्यायालय में छोटे लाल व रक्षपाल के विरुद्ध हत्या के प्रयास व अनुसूचित जाति के उत्पीड़न का आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान न्यायालय में अभियोजन की ओर से वादी मुकदमा व पीड़िता सहित कुल पांच गवाह प्रस्तुत किये गए।बहस के दौरान विशेष लोक अभियोजक नरेश कुमार शर्मा व अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता राजीव वैश्य ने अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किये। न्यायालय ने अभियुक्त रक्षपाल व छोटे लाल को दोषी पाते हुए दोनों को आजीवन कारावास व बीस-बीस हजार रुपये अर्थ दंड से दंडित किया।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव' का निमंत्रण 
ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा
विश्व धरोहर दिवस में राज्य संग्रहालय लखनऊ ने लगाये विभिन्न संस्थानों में प्रर्दशनी
आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण
बड़ी राहत: अब तीन साल के लिए होगा वैध तंबाकू किसानों का पंजीकरण प्रमाणपत्र