दो आरोपियों आजीवन कारावास व बीस-बीस हजार रुपये के अर्थदंड

दो आरोपियों आजीवन कारावास व बीस-बीस हजार रुपये के अर्थदंड

शाहजहांपुर। बेटे को घेर कर पीटने की शिकायत करने गई माँ पर जानलेवा हमला कर फायर मारने के दो आरोपियों को दोषी पाते हुए विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी)श्रीमती गरिमा सिंह ने आजीवन कारावास व बीस-बीस हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। 

अभियोजन कथानक के अनुसार थाना कटरा क्षेत्र के गाँव रसेवन निवासी पप्पू ने 28/8/2001 को थाना कटरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे दिन के तीन बजे मारने की नियत से गांव के पप्पू नामक व्यक्ति ने घेर लिया, किसी तरह वह जान बचा कर भाग आया और घटना की जानकारी अपनी माँ लड़ैता को दी। लड़ैता उलाहना देने आरोपी पप्पू के घर गईं तो रक्षपाल व छोटे लाल ने कुरैटा कहते हुए जाति सूचक गालियाँ दीं व रछपाल ने बंदूक और छोटे ने तमंचे से लड़ैता पर जानलेवा हमला कर दिया। रक्षपाल की गोली लड़ैता के कूल्हे में लगी। इस घटना की रिपोर्ट भारतीय दंड संहिता की धारा 307 व 504 व अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)5 के तहत दर्ज की गई। 

तमामी विवेचना के बाद न्यायालय में छोटे लाल व रक्षपाल के विरुद्ध हत्या के प्रयास व अनुसूचित जाति के उत्पीड़न का आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान न्यायालय में अभियोजन की ओर से वादी मुकदमा व पीड़िता सहित कुल पांच गवाह प्रस्तुत किये गए।बहस के दौरान विशेष लोक अभियोजक नरेश कुमार शर्मा व अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता राजीव वैश्य ने अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किये। न्यायालय ने अभियुक्त रक्षपाल व छोटे लाल को दोषी पाते हुए दोनों को आजीवन कारावास व बीस-बीस हजार रुपये अर्थ दंड से दंडित किया।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक