पीएचसी निर्माण में वायरल वीडियों का लिया संज्ञान
जांच के दिये आदेश,इंजीनियरों सहित तीन सदस्यीय कमेटी गठित
By Harshit
On
लखनऊ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान ले लिया है। बुधवार को डिप्टी सीएम ने बिना देरी किये उन्नाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश जारी कर दिये है। जिसमें इंजीनियरों की तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है। बता दें कि अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए इंजीनियर समेत तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।
मामला उन्नाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य में अनियमितता का बताया जा रहा है। निर्माण में अनियमितता का बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। ज्ञात हो कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय के विभागीय अभियन्त्रण इकाई के अधीक्षण अभियन्ता व दो अन्य अधिकारियों की संयुक्त कमेटी गठित की गई है। प्रकरण की एक सप्ताह में जांच पूरी करनी होगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आरोपों की जांच जारी है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां