पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना में निर्माणाधीन पिंक बूथ का किया गया निरीक्षण,
संत कबीर नगर, आज दिनांक 15.05.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* द्वारा महिला थाने के निर्माणाधीन पिंक बूथ का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में लगने वाले दरवाजे, टाइल्स, दीवारों के प्लास्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रयुक्त उपकरण, जल निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को जल्द से जल्द सुधार कर निर्माण पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । निर्माण में प्रयुक्त हो रही सामग्रियों के गुणवत्ता की बारीकी से जांच की गयी ।
जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने, कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक करने एवं महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा इत्यादि के प्रकरणों का निस्तारण किए जाने हेतु सर्किल स्तर पर पिंक बूथ की स्थापना की जा रही है । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान*, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय,* प्रभारी निरीक्षक थाना में महिला थाना पूनम मौर्या,* पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक दुर्गेश, कुमार पाण्डेय* सहित समस्त अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
टिप्पणियां