स्कूल बस पलटी, चालक फरार...आरटीओ का अल्टीमेटम!
लखनऊ। बुद्धेश्वर मंदिर क्षेत्र के पास पुल के ऊपर डिवाइडर से टकराकरतेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कूली बस पलट गई। गनीमत यह रही कि उस दौरान उसमें स्कूली बच्चे नहीं सवार थे जबकि हैरानी की बात यह रही कि स्कूली बस पलटने के बाद मौके से बस का चालक फरार हो गया। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस पलटने की जानकारी पुलिस को भी दी गई।
वहीं उपरोक्त मामले में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर परिवहन विभाग की टीम सख्त हो गई। ऐसे में उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संभाग संदीप कुमार पंकज ने अवध कॉलिजिएट स्कूल के नाम पंजीकृत वाहन नंबर यूपी32क्यूृएन9855 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर जवाब तलब किया है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधक को प्रेषित पत्र में यह कहा है कि उक्त वाहन दुबग्गा से पारा नहरिया की ओ आ रही थी जोकि तेज गति में थी। जिसकी वजह से भुवर रेलवे पुल के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गई।
ऐसे में प्रथम दृष्ट्या तेज गति से बस चलाना, चालक की लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से कहा कि वो अविलंब चालक-परिचालक के व्यवहार व बस की भौतिक स्थिति के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। ऐसा नहीं होने पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपके विद्यालय की मान्यता पर विचार करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिये प्रपत्र शिक्षा विभाग को भेज दिया जायेगा।
टिप्पणियां