सियालदह-बनारस व गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन चलायेगा रेलवे
लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये उनकी सुविधा के लिए सियालदह-बनारस स्पेशल व गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
सियालदह-बनारस स्पेशल
ट्रेन नम्बर-03113 सियालदह-बनारस स्पेशल 27 जुलाई तथा 03, 10 एवं 17 अगस्त प्रत्येक शनिवार को सियालदह से रात्रि 11:55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बर्धमान, दुगार्पुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा पटना जं0, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 तथा वाराणसी से होते हुए बनारस शाम 4 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 03114 बनारस-सियालदह स्पेशल 28 जुलाई, 04, 11 एवं 18 अगस्त दिन प्रत्येक रविवार को बनारस से शाम 5 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सियालदह सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी ।
गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल
ट्रेन नम्बर-05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 20 जुलाई से 20 अगस्त, तक प्रतिदिन गोरखपुर से रात्रि 8 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, दूसरे दिन छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहट जं0 तथा बांका से होते हुए देवघर दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर दूसरे दिन तड़के 3 बजे पहुंचेगी।
टिप्पणियां