प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर रेलवे कर्मी की हत्या...
हत्या करके भाग रहे युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत
प्रयागराज। जीआरपी थाना क्षेत्र में रेलवे जंक्शन प्रयागराज के प्लेटफार्म नंबर 8 बुधवार की रात एक युवक ने रेलवे कर्मचारी की लोहे की रॉड से हत्या कर दी और आरपीएफ जवान को घायल कर दिया। इसी दौरान रेलवे ट्रैक क्रास करते समय वारदात को अंजाम देने वाले युवक की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस एवं रेलवे के अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में जीआरपी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।
प्रयागराज जीआरपी थाना प्रभारी राजबीर सिंह यादव ने बताया कि इस वारदात में रेलवे कर्मचारी अमित कुमार 25 वर्ष की मौत हुई है और हमले में घायल आरपीएफ के जवान माधव यादव 55 वर्ष को उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं दूसरी तरफ वारदात को अंजाम देने वाले नाम पता अज्ञात युवक की रेलवे ट्रैक क्रास करते समय पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने वाले युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि एक युवक जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसे कहीं से पड़ा हुआ लोहे का राड मिल गया। जिसे लेकर बुधवार रात लगभग दस बजे इधर उधर घुमाते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंचा और ड्यूटी में लगे रेलवे कर्मचारी अमित कुमार 25 के सिर में राड से हमला कर दिया।
हालांकि उसे बचाने के लिए आगे आए लोगों पर भी हमले जैसे राड घुमाते हुए आगे बढ़ा और आरपीएफ जवान माधव यादव 55 के सिर में राड से मारकर भागते हुए प्लेटफार्म नंबर 7 पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक क्रास कर रहा था कि पूर्वा एक्सप्रेस आ गई। जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वारदात की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी एवं जीआरपी के अधिकारी पहुंचे। पुलिस टीम ने अमित कुमार और माधव यादव को तत्काल उपचार के लिए रेलवे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया और माधव यादव का उपचार शुरू कर दिया। इस संबंध में रेलकर्मी अमित कुमार के परिवार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। रेलवे कर्मी और हत्या करने वाले युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
टिप्पणियां