प्राण प्रतिष्ठा : क़ल रामरंग में रंग जाएगा समूचा शहर
* विवि से लेकर मंदिरों, गलियों तक में होगी रोशनी
By Harshit
On
- भव्य आतिशबाजी व राम मंदिर का मॉडल होगा बड़ा आकर्षण
झाँसी। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समूचे देश -प्रदेश के साथ झाँसी भी राम रंग में मगन होगी। सांसद, विधायक से लेकर बुंदेलखंड विवि जैसा शिक्षण संस्थान भी रामोत्सव में डूब रहा है। बीते दिन पूरे शहर में हजारों भक्तों ने रामधुन यात्रा निकाली थी तो रविवार को भी मुक्ताकाशी मंच पर रामोत्सव का आयोजन है जबकि लक्ष्मीव्यायामशाला स्कूल में भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया है। रामराजा के भक्त रामलला के आगमन पर पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम कर रहे हैं। शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हर घर से लेकर मंदिरों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय में भी रामलला के आगमन पर कार्यक्रम होगा।
सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को झांसी और ललितपुर के 16 मंदिरों पर भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा, इसके साथ ही सभी मंदिरों पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा। सभी मंदिरों में दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एक विशेष राम मंदिर का मॉडल भी तैयार किया जा रहा है जो लगभग 20 फुट ऊंचा होगा।
यह मॉडल पुरे शहर में घुमाया जायेगा। शाम को इस मॉडल को लक्ष्मी व्यायामशाला में रखा जाएगा। वहां पर लगभग 3 घंटे तक भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। पूरा शहर उस दिन दिवाली मनाएगा। इसके साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भी उस दिन एक लाख दिया जलाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा। वहां एक राम वाटिका का उद्घाटन भी किया जायेगा। झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में भी कार्यक्रम होंगे। पैरामेडिकल कॉलेज के सभी द्वार और भवन को रामायण से जुड़े किरदारों के नाम पर बदला जा रहा है, इसके साथ ही बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज समेत सभी कॉलेज में दीपांजलि कार्यक्रम होगा। जेल में भी दीपांजलि और प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हाईवे पर खड़े वाहनों से ईंधन चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत,वाहन व उपकरण जब्त
08 Oct 2024 17:31:18
बस्ती - आज मंगलवार को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हाइवे पर खड़े वाहनों...
टिप्पणियां