ऑपरेशन क्लीन : दो लुटेरों को लगी गोली, तीसरे को दबोचा

ऑपरेशन क्लीन : दो लुटेरों को लगी गोली, तीसरे को दबोचा

झांसी। बरुआसागर थाना क्षेत्र में दंपति से लूट की वारदात का पुलिस की टीम ने महज 36 घंटे में खुलासा कर दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों से बरुआसागर पुलिस और स्वाट की सयुंक्त टीम की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विगत 7 जुलाई को झाँसी से बरुआसागर जा रहे एक दंपति के साथ जराय के मठ के पास कुछ बदमाशों द्वारा रास्ते में रोक कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। बदमाश दंपति की बाइक लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद बरुआसागर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश वनगुआ के पास लूटपाट की एक और घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही स्वाट और बरुआसागर पुलिस ने संयुक्त रूप से बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। जिनके नाम ब्रजेश कुशवाहा निवासी थाना क्षेत्र समथर है। यह पहले भी जेल जा चुका है। एरच थाना क्षेत्र निवासी कपिल पटेल जिस पर पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, तीसरे बदमाश बाल आपचारी को पुलिस ने रणनीति बनाकर सफलतापूर्वक घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे हुए सोने-चांदी के आभूषण और घटना में प्रयुक्त हुई बाइक बरामद की है। एसपी सिटी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने इससे पहले भी कई अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसकी जांच की जा रही है।

गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है। इन बदमाशों से पूछताछ के आधार पर अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां