जनपद के 2 विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न,

मतदान समाप्ति तक 49.49 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग किये

जनपद के 2 विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न,

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ  । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत आज 50-कौशाम्बी (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बाबागंज एवं कुण्डा में निर्वाचन प्रक्रिया बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी। मतदान समाप्ति के समय जो आंकड़ा प्राप्त हुआ है उसके अनुसार जनपद की 02 विधानसभाओं में कुल 49.49 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत कुण्डा विधानसभा क्षेत्र का रहा जहां मतदान 50.71 प्रतिशत एवं बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में 48.28 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना अनुसार मतदान पूरी तरीके से शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और कहीं से भी मतदान में किसी व्यवधान की खबर नही है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के अलावा सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट ने निरन्तर भ्रमणशील रहते हुये शान्तिपूर्ण मतदान का जायजा लिया। 

  जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से मतदान केन्द्र सरयू प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज कुण्डा, प्राथमिक विद्यालय पूरे पुर्वियन कुण्डा, प्राथमिक विद्यालय बेंती कुण्डा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेती कुण्डा, प्राथमिक विद्यालय बानेमऊ कुण्डा, प्राथमिक विद्यालय कुण्डा, त्रिलोचन प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज कुण्डा, प्राथमिक विद्यालय पूरे उत्तर कुण्डा, उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुण्डा, साधन सहकारी समिति बरई, टीपी इण्टर कालेज कुण्डा, नगर पंचायत कुण्डा, पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय ताजपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहोरिकपुर आदि का तुफानी दौरा करते हुये मतदान का जायजा लिया और मतदान अधिकारियों और सुरक्षा मे लगे बलों को आवश्यक निर्देश भी दिया। मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय कुण्डा के निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षा मित्र प्रमोद कुमार (ग्रामसभा थिलौरी) को मतदाता पर्ची वितरण की जिम्मेदारी सौपी गयी थी ।

परन्तु इनके द्वारा निर्वाचन कार्य को गम्भीरता से न लेने व मतदाता पर्ची समय से न बांटने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल शिक्षा मित्र प्रमोद कुमार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने एवं निलम्बन की कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किये।सायंकाल से पोलिंग पार्टियों के मुहली मण्डी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में ई0वी0एम मशीन के व अन्य निर्वाचन सम्बन्धी कागजात के जमा कराने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां