इं.रामवीर सिंह ने दिया शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का दिया नारा
-समर्थकों के काफिले के साथ किया गांवों का दौरा -मोदी सरकार को देश का सौभाग्य बताया
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) बागपत लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट के मजबूत दावेदार इंजीनियर रामवीर सिंह ने शनिवार को कई गांवों का दौरा किया और सभाओं को सम्बोधित किया। विकसित बागपत संकल्प यात्रा के तहत किये गए इन दौरों के दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार को देश के लिये सौभाग्य बताते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का नारा दिया। रामवीर सिंह ने कहा कि उन्हें यदि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जनप्रतिनिधित्व का मौका दिया तो क्षेत्र का चौमुखी कायाकल्प करके दिखाएंगे। शनिवार को इंजीनियर रामवीर सिंह के काफिले ने गांव असारा, सोन्टी और मुकुन्दपुर का दौरा किया। इस दौरान गांव वालों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान हुई सभाओं में इंजीनियर रामवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देश के लिये सौभाग्यशाली साबित हुई है। एक तरफ देश आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्ध हुआ है, तो दूसरी तरफ दशकों से विकास को तरस रही जनता को मुख्यधारा में लाने में सफलता मिली है। खेतों में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक शौचालय, उपलों और लकड़ी के धुएं में आंखें खराब कर रहीं माताओं-बहनों को मुफ्त गैस सिलेंडर, किसानों के खातों में हर साल सहायता राशि और गरीबों को मुफ्त मकान का सौगात देकर सबको विकास की मुख्यधारा में शामिल करने का मौका दिया जा रहा है। रामवीर सिंह ने कहा कि विकास के तीन मूलमंत्र हैं। सबको शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का अधिकार देना। उन्होंने इसी संकल्प को पूरा करने के लिये राजनीति में प्रवेश लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जनता के आशीर्वाद और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की उन्हें कृपा हासिल होगी और बागपत क्षेत्र से दिल्ली की संसद में बैठने का मौका मिलेगा। अगर यह संभव हुआ तो वे विकास के सही मायने बागपत की जनता को दिखाकर रहेंगे। उनके भाषण के दौरान लोगों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। सभाओं को विक्रमसिंह बालियान, प्रवीण तेवतिया, राजगुरू तोमर, चौ. ओमवीर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। असारा गांव में नदीप प्रधान, नसीम प्रधान, मुशर्रफ अली, गयूर ठेकेदार, मंजूर हसन, शौकीन भाई, मेहरबान, मो. जर्रार, जौह मियां, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद सनवर, चौ. कलीम, जुबैदी, वाजिद मियां, मो. अरमान, नाशिद, नूर हसन, मुकर्रम और मो. नफीस समेत तमाम लोगों ने इंजीनियर रामवीर सिंह का स्वागत किया। सोन्टी गांव में रामपाल सिंह ने सभा का आयोजन किया था। यहां जगपाल सिंह, वीरपाल सिंह, जोगिन्दर सिंह, देवेन्द्र सिंह, योगेश शर्मा, वेदपाल सिंह तोमर, अमित सिंह, नरेन्द्र सिंह, गौरव कुमार, रवि कुमार, शैलेन्द्र सिंह, रामकिशन, आदित्य भारद्वाज, अक्षय कुमार, राजेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, योगेश शर्मा, कंवरपाल सिंह, विश्वेन्द्र मलिक, दीपक कुमार, सचिन कुमार, राजेन्द्र मलिक आदि ने इंजीनियर रामवीर सिंह का फूलमालाओं से स्वागत किया। मुकुन्दपुर गांव में संजीव कुमा की आयोजित सभा में योगेन्द्र सिंह, रवि कुमार, विकास कुमार, अनिल सिंह, अतरपाल, सोनपाल, दिनेश कुमार, नूर हसन, अनिल कुमार, राजेन्द्र सिंह, निसार अहमद, श्रीचंद, मनोज कुमार, जयवीर सिंह, रामवीर, दीपेश, गुड्डू खोखर, सहदेव, राजकुमार, उदयवीर, बाबूराम, बाबा संजीव, डॉ. रघुनंदन शर्मा व श्रीकृपाल आदि ने इंजीनियर रामवीर सिंह व उनके साथ गए भाजपा नेताओं का स्वागत किया। सबने कहा कि यदि रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा गया तो वे सब भाजपा को ही वोट देंगे।
टिप्पणियां