किसान दिवस में फार्मर रजिस्ट्री कराने पर दिया जोर, योजनाओं की दी जानकारी

किसान दिवस में फार्मर रजिस्ट्री कराने पर दिया जोर, योजनाओं की दी जानकारी

 

बदायूं। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें किसान व बैक, कृषि, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान विभाग आदि से जुड़े हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहें। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया तथा अपील की कि समस्त किसान फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा ले। फार्मर रजिस्ट्री अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र या सेल्फ मोड तथा सहायक मोड के माध्यम से करा सकते है।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री निवासी गुलड़िया चिंरजीव सिंह द्वारा ग्राम में साधन सहकारी समिति बनवाने की बात रखी जिस पर एआर कोपरेटिव द्वारा बताया गया कि आप जमीन उपलब्ध करा दे जिससे आपके ग्राम में इकाई स्थापित करा दी जायेगी। कृषकों द्वारा समय से बिजली ना मिलने के कारण मक्का की फसल में सिंचाई ना होने की शिकायत की गई जिसके सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया।
भाकियू तहसील अध्यक्ष बिसौली मुकेश भदौरिया द्वारा बताया गया कि अनाज मण्डी बिसौली व वजीरंगज में बाहरी व्यक्ति कृषकों को अपनी उपज का समर्थन मूल्य नही मिलने देते है जिस पर मण्डी निरीक्षक बदायूँ द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में जॉच कराकर दोषियों के विरूद्व कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान ढैंचा का बीज उपलब्ध है किसान भाई पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पॉस मशीन के द्वारा कृषक अंश देकर बीज क्रय कर सकते है। राजकीय कृषि रक्षा इकाईयों पर रसायन उपलब्ध है किसान अनुदान पर रसायन प्राप्त कर सकते है। विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी विस्तार से किसान को दी गई। उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर बैक, कृषि, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

  तो क्या आसिम मुनीर की चाल में फंस गए शहबाज?  तो क्या आसिम मुनीर की चाल में फंस गए शहबाज?
इस्लामाबाद  : पाकिस्तान में फील्ड मार्शल बनने का मतलब है क़ानून से ऊपर होना यानी फील्ड मार्शल पर पाकिस्तान की...
दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने तबाही ला दी
आज का राशिफल 22 मई 2025: कैसा रहेगा आपका दिन
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में पंच सरपंच सम्मेलन सम्पन्न
एमपी में होगी दो कंजर्वेशन रिजर्व की स्थापना, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने  दी मंजूरी
प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले में चिंता जैसी कोई बात नहीं: योगी
लखनऊ मेट्रो का विस्तार, चारबाग से बसंतकुंज के रूट को मिली वित्तीय मंजूरी