कैसरबाग बस अड्डे के सामने बुजुर्ग की मौत
By Harshit
On
लखनऊ। वजीरगंज इलाके में ई-रिक्शा चालक ने बुजुर्ग टक्कर मार दी। बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिश्रिख सीतापुर निवासी नीरज गुप्ता ने बताया कि बुधवार को उनके भाई लखनऊ आए थे। दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी का कहना है कि भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ई-रिक्शा चालक पारा हंसखेड़ा निवासी सुदामा प्रसाद को पकड़ लिया गया है। चालक एक्सीडेंट करने बाद गाड़ी लेकर भाग रहा था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
22 May 2025 03:54:56
नौतपा : नौतपा हर वर्ष ज्येष्ठ माह में शुरू होता है। ये नौ दिनों की अवधि मानी जाती है जब...
टिप्पणियां