दो हजार रुपए के लिए पीटकर हत्या के बाद गांव में तनाव
मोबाइल बनवाने के लिए रुपए दिए थे
लखनऊ। माल थाना क्षेत्र में मात्र दो हजार रुपए के विवाद में एक व्यक्ति की पीट–पीटकर हत्या कर दी गई। बीच–बचाव करने पहुंचे दशरथ के पिता रामकिशुन को गुलफाम और उसके पांच-छह साथियों ने जमकर पीटा। ग्रामीणों के जुटने पर हमलावर भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची, तो रामकिशुन की सांसें चल रही थीं। उन्हें सीएचसी ले जाया गया,जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव हो गया। गांव में भरी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ घटना माल थाना क्षेत्र के मवई खुर्द में मंगलवार देर रात की है। गांव के रहने वाले दशरथ ने पड़ोसी गुलफाम को मोबाइल रिपेयरिंग के लिए दो हजार रुपए दिए थे। गुलफाम न तो मोबाइल रिपेयरिंग करा रहा था और न ही पैसे वापस कर रहा था। इसको लेकर मंगलवार देर रात दोनों में विवाद हो गया। बीच–बचाव करने पहुंचे दशरथ के पिता रामकिशुन को गुलफाम और उसके पांच-छह साथियों ने जमकर पीटा। ग्रामीणों के जुटने पर हमलावर भाग गए।
सूचना पर पुलिस पहुंची, तो रामकिशुन की सांसें चल रही थीं। उन्हें सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है। माल इंस्पेक्टर ने बताया कि रामकिशुन (55) के बेटे दशरथ ने गांव के गुलफाम को मोबाइल फोन बनवाने के लिए दिया था। उसके साथ दो हजार रुपए भी दिए थे।
आरोप है कि दशरथ जब भी गुलफाम से मोबाइल और पैसा मांगता, तो वह आनाकानी करता था। मोबाइल फोन वापस न करने को लेकर दोनों में कई बार बहस हो चुकी थी। मंगलवार शाम को दशरथ ने गुलफाम से फिर तकादा किया। इस पर रात को गुलफाम साथियों के साथ आया और दशरथ पर हमला बोल दिया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा मारपीट शुरू हो गई। दशरथ को 6 लोगों से पिटते देख रामकिशुन दौड़कर पहुंच गए। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की।
इस दौरान युवकों ने उन्हें ही मारना शुरू कर दिया। कुछ देर में रामकिशुन की मौत हो गई। मामला दो समुदायों के बीच का होने की वजह से गांव में तनाव की आशंका में पुलिस फोर्स तैनात है। करीब 10 पुलिसकर्मी मृतक के घर पर मौजूद हैं। वहीं, गांव की गलियों में कई जगह सिपाही बैठे हुए हैं।रामकिशुन के दूसरे बेटे जसकरन की तहरीर पर पुलिस ने गुलफाम, शानू, चुन्नी, मुनव्वर, गुठकी, आसिफ पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
टिप्पणियां