खाटू श्याम जा रहे मां सहित दो बेटों की मौत
नगराम इलाके का था परिवार, जयपुर में कार पीछे से ट्रक में घुसी
लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार का रहने वाला परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था, इस दौरान जयपुर में एक्सीडेंट हो गया। ट्रक और कार की भिड़ंत में मां और उनके दो बेटों की मौत हो गई। परिवार की बहू और उसके दो छोटे बच्चे गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत नाजुक है।
कार में सवार परिवार खाटूश्याम मंदिर जा रहा था। बुधवार सुबह ये हादसा जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना इलाके के मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से भिड़ंत के बाद कार चकनाचूर हो गई। कार में सवार लोग अंदर दब गए थे, जिन्हें आस-पास के लोगों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला। प्रत्यक्षदर्शी रोहित का कहना है कि कार सवार सीट से चिपक गए थे प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय रोहित मीणा ने बताया, ट्रक मनोहरपुरा से दौसा की तरह जा रहा था। अचानक उसका राइट साइड का टायर फट गया। जिससे ट्रक रोड पर घसीटता हुआ रुका। तभी सामने से आ रही कार उससे टकरा गई। ट्रक से भिड़ंत के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोग इसमें दब गए। वे सीटों से चिपक गए थे। ट्रक चालक भी केबिन में फंस गया था।
मां-बेटों की मौके पर मौत एडिशनल एसपी ग्रामीण ट्रैफिक ने बताया कि परिवार यूपी में लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार का रहने वाला है। सभी स्विफ्ट कार में सवार थे। दौसा से खाटूश्याम मंदिर की तरफ जा रहे थे। हादसे के बाद पूरा परिवार कार में फंस गया था। आसपास के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
लोगों की मदद से घायलों को निकाला और निम्स हॉस्पिटल पहुंचाया। कार में सवार राहुल (36) पुत्र श्याम बाबू, उसका छोटा भाई पारूल (32) और मां ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पारूल कार ड्राइव कर रहा था। राहुल की पत्नी विद्या देवी (29), चार साल का बेटा सात्विक उर्फ कान्हा और रणजीत गंभीर घायल हो गए। उनका इलाज निम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। राहुल सरकारी नौकरी करता था। पारुल कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहा था।
टिप्पणियां