पुलिस मुख्यालय के पास पिस्टल की बट से सिर फोड़ा

तीन युवकों ने हमला कर सोने की चेन और 35 हजार रुपए लूटे

पुलिस मुख्यालय के पास पिस्टल की बट से सिर फोड़ा

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पिस्टल की बट से प्रॉपर्टी डीलर का सिर फोड़ दिया गया। तीन युवकों ने उसे रात में कार पार्क करते समय गालियां दीं। विरोध करने पर उसे गिराकर मारने लगे। उसकी सोने की चेन और 35 हजार रुपए लेकर भाग गए। घटना स्थल पुलिस मुख्यालय से कुछ दूरी पर ही मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक़ सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे टेंडर पाल्म अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर तीन युवकों ने स्कॉर्पियो सवार की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। घनश्याम द्विवेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके साले मोहित मिश्रा (निवासी विरखुंभा कजेहरा थाना गोल्फ सिटी) स्कॉर्पियो पार्क कर रहे थे। 

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल और एक डंपर पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने पहले गालियां दीं। जब मोहित ने इसका कारण पूछा, तो तीनों ने मोहित मिश्रा को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने घनश्याम के लाइसेंसी पिस्टल से उनके सिर के पिछले हिस्से में हमला किया। 

फिर पिस्टल वहीं फेंककर उनके गले की सोने की चेन और जेब में रखे 35000 रुपए लूट लिए। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल मोहित मिश्रा का टेंडर पाल्म अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आमजन को न्याय दिलाने आईजीआरएस निस्तारण में झांसी रेंज अव्वल आमजन को न्याय दिलाने आईजीआरएस निस्तारण में झांसी रेंज अव्वल
झांसी । उत्तर प्रदेश सरकार की ओर आमजन को न्याय दिलाने और समय पर शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए...
ऑनलाइन टास्क पूरा करने का झांसे देकर शिमला में युवक से 11 लाख की ठगी
कश्मीर और इसके आस-पास के इलाकों में हुई तेज बारिश
494 सहायक अध्यापक व 49 प्रवक्ताओं को मुख्यमंत्री योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र
स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिले पदक व सेवा चिन्ह
ईडी का जीएसटी घोटाले में झारखंड और कोलकाता में नौ ठिकानों पर छापा
6 तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त