पुलिस मुख्यालय के पास पिस्टल की बट से सिर फोड़ा
तीन युवकों ने हमला कर सोने की चेन और 35 हजार रुपए लूटे
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पिस्टल की बट से प्रॉपर्टी डीलर का सिर फोड़ दिया गया। तीन युवकों ने उसे रात में कार पार्क करते समय गालियां दीं। विरोध करने पर उसे गिराकर मारने लगे। उसकी सोने की चेन और 35 हजार रुपए लेकर भाग गए। घटना स्थल पुलिस मुख्यालय से कुछ दूरी पर ही मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक़ सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे टेंडर पाल्म अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर तीन युवकों ने स्कॉर्पियो सवार की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। घनश्याम द्विवेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके साले मोहित मिश्रा (निवासी विरखुंभा कजेहरा थाना गोल्फ सिटी) स्कॉर्पियो पार्क कर रहे थे।
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल और एक डंपर पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने पहले गालियां दीं। जब मोहित ने इसका कारण पूछा, तो तीनों ने मोहित मिश्रा को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने घनश्याम के लाइसेंसी पिस्टल से उनके सिर के पिछले हिस्से में हमला किया।
फिर पिस्टल वहीं फेंककर उनके गले की सोने की चेन और जेब में रखे 35000 रुपए लूट लिए। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल मोहित मिश्रा का टेंडर पाल्म अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियां