नगर पालिका अकबरपुर बोर्ड की बजट बैठक में कई सभासद उपस्थित न होने के कारण अगली बैठक में होगी चर्चा

नगर पालिका अकबरपुर बोर्ड की बजट बैठक में कई सभासद उपस्थित न होने के कारण अगली बैठक में होगी चर्चा

अंबेडकर नगर। नगरपालिका अकबरपुर प्रांगण में बोर्ड की बजट बैठक अध्यक्ष नगर पालिका चंद्र प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता मे तथा अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह, अवर अभियंता (सिविल), अवर अभियंता (जल) शैलेन्द्र सिंह, प्रधान लिपिक अनूप कुमार, लेखाकार ओंकारनाथ तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वार्ड सभासद ऊषा देवी, अनीता, दुर्गावती, कंचन वर्मा, अशोक कुमार, आदित्य कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, मो0सालित, संदीप कुमार, शिव कुमार, नीतू चौहान, कांजी सरल, कविता देवी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रधान लिपिक अनूप कुमार ने किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025_2026 के वास्तविक आय _व्यय एवं 2024_25 के अनुमानित आय_ व्यय पर चर्चा होनी थी जिसको वार्ड सभासदो द्वारा यह कहने पर कि बजट बैठक में (कई सभासद उपस्थित नहीं हैं) इस कारण अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया। साधारण प्रस्ताव में पी एम सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना आदि प्रस्ताव पर चर्चा हुई। जिसमें मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लाइट 120 वाट 500 पीस,90 वाट 500 पीस एवं सफाई व्यवस्था के लिए 150 पीस कूड़ेदान क्रय किए जाने को लेकर सर्व सम्मति प्रदान की गई। वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नाला सफाई एवं अन्य विशेष कार्यक्रम हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई श्रमिक रखे जाने की स्वीकृत सर्व सम्मति से दी गई। बैठक में टोंस नदी के अगल बगल के भवनों से हाउस टैक्स जमा कराने, छूटे हुए मकानों को दर्ज किए जाने को स्वीकृत दी गई जो न्यायालय के आदेशों पर निष्प्रभावी होंगे। बैठक में विकास कार्यों के अंतर्गत निर्माण कार्य के उपरान्त तुरंत शिलापट पर भी सहमति दी गई जिसमें कार्यदाई संस्था का भुगतान शिलापट लगाने के बाद होगा। नगर क्षेत्र में नगर पालिका की जमीन पर बाउंड्री कराने एवं जल निगम द्वारा बिछाई पाइप लाइन को जोड़ने पर स्वीकृती दी गई। नगर में विकास कार्यों हेतु की गई निविदा कार्यवाही का अनुमोदन किया गया।इसके उपरान्त अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गई।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां