ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

लखलऊ। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार बुधवार विकास भवन लखनऊ के लोहिया सभागार में संपन्न हुआ।मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवमूर्ति बाजपेई के साथ रामकुमार,के के गौतम, केशराम द्वारा करवाया गया।

जनपद महामंत्री पद पर प्रशांत सक्सेना निर्विरोध निर्वाचित हुए। दो पड़ो पर चुनाव हुआ जिसमें मतों की गिनती के पश्चात अध्यक्ष पद पर ललित गौतम ने अपने निकत्तम प्रतिद्वंदी अलोक चौधरी  को अवैम दीपक चौधरी ने आर डी शुक्ला को हराया।
 
इस के उपरांत निर्वाचित टीम दवरा जनपद स्तर पर जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक,उपायुक्त मनरेगा से सिस्टचार भेंट वार्ता अवैम ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग पर आ रही दिक्कतों के लिए ज्ञापन भी दिया। जिस पर उच्चाधिकारियों द्वारा शीघ्र निस्तारण का वादा किया गया। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां