उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी ने समर कैम्प का माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी ने समर कैम्प का माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ


फ़िरोज़ाबाद, जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन पर समर कैम्प का माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने समर कैम्प के शुभारम्भ के दौरान बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन योग करना करना चाहिए , क्योकि योग करने से शरीर को निरोग बनाया जा सकता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा समर कैम्प स्वयं प्रतिभाग करने के साथ - साथ आस- पास के बच्चो को भी लाने से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद फ़िरोज़ाबाद में कुल 627 विद्यालयों में समर कैम्प संचालित करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक विद्यालय में दो अंशकालिक अनुदेशक एवं शिक्षा मित्रों को नामित किया जा चुका है।
शासन स्तर से बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालय में दिनांक 21 मई से 10 जून 2025 तक समर कैम्प संचालित करने के निर्देश जारी किये गये है। प्रथम फाउंडेशन स्वयं सेवी संस्था के द्वारा समर कैम्प हेतु प्रति विद्यालय में 02 पुस्तके एवं 02 चार्ट पेपर एवं 01 वालंटियर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके लिये कोई मानदेय एवं भत्ता देय नही होगा। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिन 02 समर कैम्प का निरीक्षण किया जायेगा। चलने वाले 21 दिवसीय समर कैम्प में प्रत्येक सप्ताह विभिन्न गतिविधि करायी जायेगी , वही योग को प्रतिदिन कराया जायेगा।   
मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कम्प्यूटर कक्ष , विज्ञान खगोल कक्ष का निरीक्षण करते हुए इनका अधिक से अधिक प्रयोग करने के निर्देशों के उपरांत बृक्षारोपण भी किया गया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां